Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP politics: लालू यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को दिल्ली पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने RJD चीफ लालू यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं। दोनों की बीच यह मुलाकात करीब 20 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक, सपा प्रमुख ने लालू यादव का स्वास्थ्य के बारे पूछा और हाल जाना। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच विपक्षी गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई। हालांकि, बाहर निकलने के बाद मीडिया ने अखिलेश यादव से बात-चीत करने की कोशिश की, लेकिन अखिलेश बिना जवाब दिए वहां से चले गए।

- Advertisement -

सपा प्रमुख ने मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए इसे ‘कुशलक्षेम मुलाकात’ बताया है। हालांकि, सियासी गलियारों में इस मुलाकात को विपक्षी एकता से जोड़कर देखा जा रहा है।

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस मुलाकात की जो तस्वीरें साझा की हैं, उस तस्वीर में लालू यादव के सामने अखिलेश यादव कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सपा प्रमुख के द्वारा तस्वीर शेयर करने के बाद इसे सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर शेयर किया। अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आदरणीय लालू जी से एक ‘कुशलक्षेम-मुलाक़ात’।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें