Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ED Raids: ‘छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी -अखिलेश यादव

लखनऊ : मंगलवार (3 अक्टूबर) को दिल्ली के एक वेब पोर्टल न्यूजक्लिक के 30 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग और अपने प्लेटफॉर्म पर चीन के पक्ष में कंटेंट पब्लिश करने के आरोप में दबिश डाली। जिसको लेकर समाजवदी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए एक्स (x) उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी है. ये कोई नयी बात नहीं है. ईमानदार खबरनवीसों पर भाजपाई हुक्मरानों ने हमेशा डाले हैं छापे, लेकिन सरकारी प्रचार-प्रसार के नाम पर कितने करोड़ हर महीने ‘मित्र चैनलों’ को दिये जा रहे हैं, ये भी तो कोई छापे.”

- Advertisement -

 

 

मीडिया पर लगाम लगाने की जा रही कोशिश- सीताराम येचुरी

सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी के आवास पर भी दिल्ली पुलिस ने न्यूज क्लिक के कुछ कर्मचारियों के सामान की तलाशी के लिए छापे मारी की, जो परिसर में रुके थे. सीताराम येचुरी ने अपने बयान में कहा कि जिस तरह से मीडिया के ठिकानों पर छापे मारी की जा रही हैं, जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि यह मीडिया पर लगाम लगाने की कोशिश है और यह इस बात का सबूत है कि भारत प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में क्यों फिसल रहा है. इस बीच, न्यूज़क्लिक से जुड़े परिसरों पर छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “मुझे इस जांच को सही साबित करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो जांच एजेंसियां ​​निर्धारित दिशानिर्देशों के तहत उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं.”

अजय राय ने भी साधा बीजेपी पर निशाना

कांग्रेस ने भी वेब पोर्टल न्यूजक्लिक के 30 ठिकानों पर हुई छापेमारी को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ये निंदनीय है. बीजेपी देश के चौथे स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों का गला घोटना चाहती है. उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों को डराने और धमकाने का काम कर रही है जो केंद्र सरकार की नाकामियों को दर्शाता है.बीजेपी सरकार मुद्दों से भटकाने के लिए ये सब कर रही है. हम और हमारी पार्टी कांग्रेस पूरी तरह से पत्रकारों के साथ है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें