Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

CBI लखनऊ आकर कर सकती है अखिलेश से सवाल- जवाब, पत्र में ऐसा क्या लिखा सपा सुप्रीमो ने ?

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव अवैध खनन घोटाले मामले में CBI के समन पर गुरुवार को सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। दरअसल, अखिलेश यादव ने CBI को पत्र के माध्यम से जवाब भेजा है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने CBI को जांच में सहयोग करने का आश्वासन दिया और साथ ही ये सवाल भी किया कि हर बार चुनाव के पहले उन्हें क्यों नोटिस भेजा जाता है? उन्होंने सीबीआई को लखनऊ में या वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज को कहा है। जांच एजेंसी को जवाब भेजने की पुष्टि खुद अखिलेश यादव ने की है।

- Advertisement -

अखिलेश यादव ने CBI को भेजे पत्र में सवाल उठाया कि ये नोटिस लोकसभा चुनाव से पहले क्यों भेजा गया। साल 2019 के बाद 5 वर्ष तक सीबीआई ने उनसे कोई जानकारी क्यों नहीं मांगी? उन्होंने आगे ये भी कहा कि सीबीआई उनसे अवैध खनन घोटाले मामले में ऐसी क्या जानकारी लेना चाहती है, जिसके लिए उन्हें इस मामले में दिल्ली बतौर गवाह बुलाया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत करते समय अखिलेश यादव ने बताया कि बुधवार 28 फरवरी को CBI का समन आया था। मैंने अपना जवाब सीबीआई को दिया है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि मैंने पत्र में क्या लिखा है ये आप लोग नोटिस भेजने वाले से मालूम कर लीजिए। भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पार्टी इस समय बहुत कमजोर है। भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है ।

सीबीआई की टीम आ सकती है लखनऊ
आपको बताते चलें कि CBI ने अखिलेश यादव को दिल्ली बतौर गवाह बुलाया है, इसलिए सीबीआई उनसे लखनऊ आकर बयान ले सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज होना कठिन माना जा रहा है। जानकारों के मुताबिक CBI अखिलेश यादव को 15 दिन के अंदर फिर से समन भेजकर दिल्ली तलब कर सकती है। सूत्रों की मानें तो अखिलेश से खनन पट्टों के आवंटन को लेकर पंचम तल पर किए गए फैसलों के बारे में सवाल पूछे जाने हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें