Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महिला दिवस पर अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ शुरू करेंगे, महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे

Lucknow: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर 2027 के चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वह राज्य में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ की शुरुआत करेंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को सीधे उनके बैंक खातों में पैसे भेजे जाएंगे, साथ ही युवतियों को मोबाइल और प्रतिभाशाली छात्राओं को लैपटॉप भी दिए जाएंगे। इसके अलावा, हुनरमंद महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पीडीए पाठशाला का संचालन भी किया जाएगा।

- Advertisement -

अखिलेश यादव ने इस संबंध में ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा महिला सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान को प्राथमिकता दी है और उनकी योजनाओं के तहत महिलाओं के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए थे।

वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने भी महिला दिवस पर सरकार को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण, सुरक्षा और सम्मान में सरकारों को पूरी संवेदनशीलता और ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। मायावती ने विशेष रूप से देश की गरीब, मजदूर, दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के अधिकारों की रक्षा की बात कही और सरकार और समाज से उनका सम्मान करने का आह्वान किया।

इस ऐलान से राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए सपा द्वारा किए गए प्रयासों पर एक नई चर्चा शुरू हो गई है, और आगामी चुनाव में यह मुद्दा प्रमुख बन सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें