Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में दिखेगा आलिया का जलवा, शूटिंग शुरू

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के अंतर्गत बन रही फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग शुरू हो गई है। इस फिल्म में मशहूर ऐक्ट्रेस आलिया भट्ट का जलवा देखने को मिलेगा। आलिया भट्ट की सेट पर जाते समय की एक तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद यह गॉसिप तेज है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

- Advertisement -

कुछ लोगों ने इस तस्वीर को देखकर यह भी कहना शुरू किया है कि यह इसी फिल्म का लुक है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। तस्वीरों से साफ है कि वो सिर्फ सेट के बाहर पहुंची हैं लेकिन उनका लुक इस फिल्म में काफी खतरनाक रहने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इस फिल्म में खुफिया एजेंट की भूमिका निभाएंगी।

अल्फा’ फिल्म बॉलीवुड में एक खास स्थान हासिल करने जा रही है. बता दें कि यह पहली फीमेल लीड YRF स्पाई यूनिवर्स फिल्म साबित होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस यशराज फिल्स स्पाई यूनिवर्स की इस मूवी में सुपर-एजेंट के रोल में नजर आने वाली हैं. उन्होंने इसके लिए शूटिंग शुरू कर दी है.

यशराज फिल्म्स के मालिकाना हक वाले YRF स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म में ‘वॉर’ 2 भी शामिल है. इससे पहले आई फिल्म ‘वॉर’ ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. वहीं अब ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ साउथ इंडियन एक्टर जूनियर एनटीआर नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें