Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिना चुनाव चेयरमैन सहित सभी BJP सभासद निर्विरोध निर्वाचित, किसी ने भी नहीं भरा पर्चा !

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी दलों ने ताकत झोंक दी है। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए 11 मई को प्रदेश के 38 जिलों में वोटिंग होनी है। आज बुधवार को सभी जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। चुनाव आयोग निकाय चुनाव को लेकर निष्पक्ष मतदान के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -

 

 

गौतम बुद्ध नगर में दूसरे चरण में 11 मई को वोट पड़ने हैं। इसके बाद 13 मई को नतीजे सामने आएंगे। लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि, जिले की एक रबूपुरा नगर पंचायत में ना तो वोट पड़ेंगे और ना ही नतीजों के लिए 13 मई का इंतजार करना होगा। रबूपुरा नगर पंचायत की सभी सीटों पर मतदान के बिना ही विजेता का फैसला हो गया है। निर्विरोध चुने जाने वाले सभी लोग सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से आते हैं, जिनके सामने किसी ने भी पर्चा नहीं भरा। ऐसे में चेयरमैन और सभी सभासद निर्विरोध चुन लिए गए हैं।


सबडिविजनल मजिस्ट्रेट अभय सिंह ने बताया है कि रबूपुरा नगर पंचायत में एक अध्यक्ष पद और वार्ड पार्षदों के 12 पद हैं। नगर पंचायत सीटों के लिए बीजेपी के अलावा ना तो किसी दूसरी पार्टी से और ना ही कोई निर्दलीय उम्मीदवार सामने आया। पर्चा भरने का समय खत्म होने के बाद सभी को विजेता घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें

  • दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में एक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित कुल 77 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
  • इनमें अलीगढ़ नगर निगम के पांच, मेरठ के तीन, गाजियाबाद नगर निगम के एक पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं।
  • निर्विरोध निर्वाचन के बाद अब 6929 पदों के लिए 39,146 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें