Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अब बरेली में संभल जैसा मामला: 250 साल पुराने मंदिर पर कब्जे की कोशिश, जानिए हर अपडेट

यूपी में संभल के बाद अब बरेली में 250 साल पुराने मंदिर पर कब्जा करने की कोशिश की गई है। आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोग इस मंदिर का अस्तित्व खत्म कर देना चाहते थे। अब यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि यहां जो दूसरे समुदाय का कब्जा है उसे हटवाकर दोबारा मंदिर स्थापित किया जाए।

- Advertisement -

 

एक मीडिया संस्थान ने यहां के कुछ लोगों से बात की है। इसके जरिए दावा है कि ढाई सौ वर्ष पूर्व गंगा महारानी मंदिर बनवाया गया था। कहा जा रहा है कि 1905 में यह मंदिर दस्तावेजों में दर्ज भी हुआ। 1950 तक इसमें पूजा-अर्चना भी की गई। बाद में मंदिर के पुजारी ने दूसरे समुदाय के व्यक्ति को चौकीदार रख दिया और वहीं से इस पर कब्जा होता चला गया।

 

यहां के लोगों का आरोप है कि इसी चौकीदार ने पहले  लोगों को यहां आने से रोका। फिर मूर्तिया्ं हटवा दीं। इसके बाद दौली रघुवर दयाल साधन सहकारी समिति का बोर्ड लगाकर कब्जा कर लिया। उधर, चौकीदार का दावा है कि यहां पर 1976 से समिति संचालित है। फिलहाल प्रशासन को शिकायत दे दी गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें