Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इजरायल-हमास युद्ध के बीच नेतन्याहू के बेटे की तस्वीर पर हुआ बवाल।

इजरायल और हमास के बीच भयंकर जंग छिड़ी हुई है। इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर को हुई, जब अचानक हमास ने इजरायल पर हवाई हमला कर दिया। इस हमले में इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिसके बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर कई एयर स्ट्राइक की। अभी तक सैकड़ों लोगों को इस युद्ध में अपनी जान गवानी पड़ी है। इस युद्ध के बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू की चर्चा पूरे इस्राइल में है। दरअसल, परिस्थिति को देखते हुए इस्राइल ने अपने रिजर्व सैनिकों को भी मोर्चे पर तैनात कर दिया। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब इस्राइल अपने इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाइयों में से एक लड़ रहा है। ऐसे वक्त में याइर नेतन्याहू कहां हैं।

- Advertisement -

याइर नेतन्याहू अमेरिका के फ्लोरिडा में हैं।

गौरतलब है कि इजरायल हमास युद्ध के बीच दुनियाभर से इजरायली नागरिक अपने देश लौट रहे हैं। ताकि वो अपने देश की तरफ से लड़ सके। बताया जा रहा है कि पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे याइर नेतन्याहू अमेरिका के फ्लोरिडा में हैं। इस साल की शुरुआत में नेतन्याहू के बेटे याइर अमेरिका के फ्लोरिडा गए थे और अभी भी वहीं पर हैं। इस सब के बीच याइर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो बीच का आनंद लेते दिख रहे हैं। जिसके सामने आने के बाद आम इस्राइली और सैनिकों में काफी गुस्सा है।

दरअसल, इजरायल में नियम है कि कोई भी 18 वर्षीय नागरिक जो यहूदी, ड्रयूज या सरकस्सियां हो उसे सैन्य ट्रेनिंग लेनी होती है। इसमें धार्मिक महिलाओं, विवाहितों और शारीरिक या मानसिक दिव्यांगजनों को आवश्यक सैन्य सेवा से छूट मिलती है। लेकिन इसके बाद भी यदि सेना में भर्ती होना चाहें तो आप सेना की सेवा कर सकते हैं। सेना में भर्ती के बाद पुरुषों को कम से कम 32 माह और महिलाओं को कम से कम 24 माह सेना में सेवा देनी होती है। जब इजरायल ने गाजा में हमास के खिलाफ अभियान शुरू किया तो इसके लिए रिजर्व सैनिकों को तैनाती की गई। हमास के आतंकवादी हमले का जवाब देने के लिए इस्राइल के रक्षा बलों ने 3.6 लाख से अधिक आरक्षित सैनिकों को ड्यूटी पर बुलाया।

याइर को इस्राइल में होना चाहिए।

नियम के अनुसार बेंजामिन के बेटे याइर ने भी सेना में ट्रेनिंग ली है। स्कूल में थियेटर की पढ़ाई करने के बाद याइर ने सेना में आवश्यक सेवा की। उन्होंने इस्राइली डिफेन्स फोर्सेज में बतौर आईडीएफ प्रवक्ता के काम किया। किन्तु उन्होंने लड़ाकू सैनिक के रूप में काम नहीं किया। लेकिन राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में उन्हें रिजर्व सैन्य इकाई में वापस बुलाया जा सकता है। यह शर्त 40 साल की उम्र तक लागू होती है। इस तरह से युद्ध के समय नियमित सैनिकों के साथ-साथ रिजर्व सैनिक भी लड़ाई लड़ते हैं। संक्षेप में कहें तो नियम और नैतिक दोनों के लिहाज से याइर को इजरायल में होना चाहिए। जिस कारण अब इजरायल में नेतन्याहू के बेटे को लेकर बवाल हो रहा है।

बता दें, याइर नेतन्याहू पेशे से एक पॉडकॉस्टर हैं। वह अक्सर अपने पिता बेंजामिन नेतन्याहू की नीतियों का खुलकर समर्थन करते हैं। याइर ने साल 2018 में इस्लाम विरोधी सोशल मीडिया पोस्ट की थी। जिसे लेकर वह खूब विवादों में भी रहे थे। इससे पहले याइर उस वक्त भी विवादों में आए थे, जब वह एक स्ट्रिप क्लब के बाहर देखे गए थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें