Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अमित शाह को लेकर कनाडा ने ऐसा क्या बोल दिया, हंगामा है बरपा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कनाडा ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर हंगामा बरपा हुआ है। इस बयान पर भारत ने कड़ा तेवर अपनाया है। विदेश मंत्रालय की ओर से बयान को ‘‘बेतुका और निराधार’’ करार दिया गया और कड़े शब्दों में इसकी निंदा की गई है। इसके साथ ही कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया कर कड़ी फटकार लगाई गई है।

- Advertisement -

 

दरअसल,  ‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक लीक रिपोर्ट की पुष्टि आरोप लगाया गया कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों को निशाना बनाने के अभियान के पीछे भारत के गृह मंत्री शाह का हाथ था. कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन, उप-विदेश मंत्री डेविड मॉरीसन और कनाडा के संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के सदस्यों ने इस रिपोर्ट की पुष्टि कर दी थी। डेविड मॉरीसन ने कहा, ‘‘एक पत्रकार ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या यह वही व्यक्ति है. मैंने पुष्टि की कि हां यह वही व्यक्ति है.’’ यह बयान अमित शाह के लिए दिया गया।

 

 

सातवें आसमान पर भारत का गुस्सा

इससे भारत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। भारत ने तुरंत इस बयान को बेतुका बताया और कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया। उन्हें बुलाकर खूब खरी खोटी सुनाई गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दो टूक कहा, “यह भारत के खिलाफ साजिश रचकर हमला करने की कनाडा की रणनीति का एक और उदाहरण लग रहा है. कनाडा के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहले भी खुले तौर पर इस बात को स्वीकार किया है कि वे वेश्विक स्तर पर भारत की राय को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरह ये सभी आरोप पुख्ता सबूतों के बगैर लगाए गए हैं.”

 

विदेश मंत्रालय ने कहा, बर्दाश्त नहीं करेंगे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अपने बयान में साफ कहा, “भारत सरकार ने कनाडा के डिप्लोमेट को बुलाकर उनके देश द्वारा दिए गए बयान के लिए कड़ी आपत्ति जता दी है। हमने उन्हें साफ कह दिया है कि ये सभी आरोप अनर्गल और निराधार हैं। सजिश के तहत गलत जानकारी मीडिया में लीक की गई है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें