Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अमित शाह का वार, कहा- “2024 में दूरबीन से ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलेगी कांग्रेस” !

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)  ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के दौरान मून टाउन में बीजेपी की रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। कहा- कांग्रेस पार्टी पूरे नार्थ-इस्ट में मार्जिनालाइज्ड हो चुकी है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को कहीं पर भी कोई सफलता नहीं मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा- 2024 में कांग्रेस दूरबीन से भी नहीं दिखेगी। वहीं कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है।

- Advertisement -

 

 

दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पिता को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। पवन खेड़ा ने पीएम मोदी का पूरा नाम बोलते हुए उनके पिता का गलत नाम बोल दिया थ। हालांकि उन्होंने अपनी गलती सुधारी भी, लेकिन बाद में फिर से गलत नाम लिया और तंज कस दिया।

पवन खेड़ा ने PM पर दिया विवादित बयान

इसके साथ गृह मंत्री ने कहा, “जिस प्रधानमंत्री ने देश के 80 करोड़ गरीबों के जीवन में खुशहाली लाई, देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, देश का आर्थिक विकास सुनिश्चित किया और दुनियाभर में जिस प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहिए, ऐसे प्रधानमंत्री के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग हुआ है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं।”

क्या है पूरा मामला? 

खेड़ा ने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए बयान दिया था कि, प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है और उनके पिता का नाम दामोदरदास है।

 

अमित शाह का कहना है कि, आप 24 का नतीजा देखिएगा राहुल जी, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर ढूंढने से भी नहीं मिलेगी, देश की जनता इसका हिसाब करेगी। ”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें