Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाकुंभ में अमिताभ बच्चन का ट्वीट हुआ वायरल, फैंस हुए कन्फ्यूज, जानें क्या है मामला!

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 मेले की शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह इस बार भी संगम नगरी में देश-दुनिया से लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है।

- Advertisement -

अमिताभ बच्चन का ट्वीट बना चर्चा का विषय

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर लिखा, “महाकुंभ स्नान भवः”। उनके इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच ये चर्चा शुरू हो गई कि क्या बिग बी भी प्रयागराज पहुंचे और संगम में स्नान किया? उनका यह ट्वीट वायरल हो चुका है, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

फैंस ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा, “सर, ठंड से बचकर स्नान करिएगा।” वहीं, दूसरे ने कमेंट किया, “क्या आपने सच में संगम में स्नान किया?” कुछ यूजर्स ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “आस्था के इस महाकुंभ में आपका स्वागत है, बच्चन जी।” वहीं, कई फैंस ने अमिताभ बच्चन को ठंड और भीड़ से बचने की सलाह भी दी।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन की पिछली फिल्म ‘कल्कि 898 एडी’ थी, जिसमें प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उनकी आने वाली फिल्मों में ‘जमानतः एंड जस्टिस फॉर ऑल’, ‘बी हैप्पी’, ‘द इंटर्न’ और ‘आंखें 2’ शामिल हैं। इसके अलावा बिग बी इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ को भी होस्ट कर रहे हैं।

महाकुंभ में बॉलीवुड की होगी खास मौजूदगी

महाकुंभ मेले में जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित कई बॉलीवुड हस्तियों के पहुंचने की संभावना है। महाकुंभ 2025 का यह आयोजन श्रद्धालुओं और फिल्मी सितारों के संगम का प्रतीक बन रहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें