Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में अब थानों पर ही चलने लगा बुलडोजर, पुलिस-प्रशासन आमने-सामने, जानिए कहां का है मामला

यूपी में बुलडोजर अभी तक माफिया और अपराधियों के घर पर ही चल रहा था लेकिन अब अपने ही पुलिस थानों पर भी चलने लगा है। थाने पर बुलजोर चलाने का यह मामला सिद्धार्थनगर का है। थाने पर बुलडोजर लेकर पहुंचे अधिकारी तो पुलिस उनके सामने अड़ गई। मामला ऐसा हुआ कि प्रशासन और पुलिस आमने-सामने। एक ही जिले की पुलिस और प्रशासन में खींचतान शुरू हो गई। सोचिए हालात क्या रहा होगा, ये वाीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। पूरा मामला क्या है चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

हुआ ये कि यहां खजुरिया रोड पर प्रशासन की तरफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। थाने की बाउंड्री भी इस अतिक्रमण में आ रही थी। ऐसे में थाने की बाउंड्र्री के सामने बुलडोजर पहुंचा तो पुलिस और प्रशासन के बीच नोकझोंक की स्थिति आ गई। सीओ अरूणकांत सिंह और कोतवाल संतोष तिवारी अपना पक्ष रखने लगे, जबकि एडीएम उमाशंकर और एसडीएम डॉ. ललित कुमार मिश्र बाउंड्री को तत्काल तोड़ने पर अड़ गए।

करीब 20 मिनट बाद बाउंड्री पर बुलडोजर चलने लगा। इस मौके पर स्थानीय लोग भी मौजूद थे। इससे दो दिन पहले जिला पंचायत कार्यालय ने अपनी बाउंड्री और गेट को भी ध्वस्त कर दिया था। इससे लोगों में संदेश गया था कि अगर अतिक्रमण में सरकारी संस्था भी आएगा तो उसे भी तोड़ा जाएगा लेकिन जब थाने की बाउंड्री सामने आई तो पुलिस अधिकारी उसे बचाने में लग गए लेकिन प्रशासन के आगे उनकी एक न चली और बाउंड्री को तोड़ दिया गया। हालांकि सीओ अरूणकांत सिंह का कहना है कि पुलिस ने थाने की बाउंड्री तोड़ने से नहीं रोका, बल्कि दो दिन बाद तोड़ने की बात कही जा रही थी। पुलिस जन्माष्टमी की सुरक्षा में व्यस्त थी इसलिए हमने आग्रह किया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें