Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Coronavirus Updates: कोरोना की रफ्तार में फिर उछाल, 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए केस, 29 मौत

वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Coronavirus) ने फिर अपना पैर पसारना कर दिया है। एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों और सरकार की चिंता भी बढ़ गई है। भारत में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49 हजार 622 हो गई है।

- Advertisement -

 

 

यह आंकड़े कल यानी गुरुवार की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा है। कोरोना की रफ्तार ने इस समय सभी को डरा रखा है। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या 49 हजार पार होकर 49,622 पहुंच गई है। इस दौरान 29 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें

  • पिछले 24 घंटे में 1527 न‌ए कोविड केस मिले है।
  • पॉजिटिविटी रेट भी 27.77% हो गया।
  • 100 में से करीब 28 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • एक्टिव केस बढ़कर 3962 हो गए हैं।
  • पिछले 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हुई है।
  • इस दौरान 909 मरीज ठीक हुए हैं।

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • 13 अप्रैल को देश में कोरोना के 10,158 मामले सामने आए थे।
  • 12 अप्रैल को देश में कुल 7,830 कोविड केस दर्ज किए गए थे।
  • ऐसे में एक दिन में ही 1 हजार के करीब नए मामले जुड़ गए हैं।
  • हर दिन कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें