Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पहलवान विनेश फोगाट को एंटी डोपिंग एजेंसी का नोटिस

रिपोर्ट के अनुसार डोप नियंत्रण अधिकारी के विनेश फोगाट से संपर्क न हो पाने के कारण भेजा नोटिस।

पिछले कुछ समय से बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के कारण चर्चा में रही विनेश फोगाट एक बार फिर चर्चा में आ गयी हैं। पहलवान विनेश फोगाट को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने संपर्क की विफलता के चलते नोटिस जारी किया है। विनेश गुरूवार से शुरू होने वाली बुडापेस्ट रैंकिंग सीरीज़ 2023 में होने वाली प्रतिस्पर्धी कुश्ती से वापसी करेंगी। हंगरी में होने वाला यह कार्यक्रम चार दिनों में 16 जुलाई को समाप्त होगा। रिपोर्ट के अनुसार एक डोप नियंत्रण अधिकारी ने 27 जून को पानीपत में विनेश फोगाट के प्रताप कॉलोनी वाले पते का दौरा किया जहां वह नहीं मिली और फ़ोन पर संपर्क करने पर भी कोशिश की गयी पर संपर्क नहीं हो पाया। रिपोर्ट के अनुसार डीसीओ ने 40 मिनिट से अधिक समय तक इंतज़ार के बाद विनेश के पति से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं मिला। नाडा के परियोजना अधिकारी अंकुश गुप्ता ने विनेश से एडीआर के ठिकाने आवश्यकताओं का पालन करने में विफलता पर जवाब देने को कहा है।

- Advertisement -

 

 

नियमों के उल्लंघन पर मिला नोटिस

आपको बता दें कि जो भी एथलीट रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल आरटीपी का हिस्सा हैं, उनको हर तीन महीने में अपने ठिकाने से सम्बंधित जानकारी अपडेट करने के लिए एंटी डोपिंग एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एडीएएमएस) का उपयोग करना पड़ता है। जिसमें उन्हें अपना पता, ईमेल पता, फोन नंबर, कार्यसूची, प्रशिक्षण स्थल और कार्यक्रम शामिल करना होता है। इन्ही नियमों के उल्लंघन करने पर विजिट करने वाले अधिकारी अंकुश गुप्ता की रिपोर्ट पर नाडा ने पहलवान विनेश फोगाट से नोटिस देकर जवाब मांगा है। विनेश 2022 से आरटीपी का हिस्सा हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें