Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Anupamaa Twist: राही-प्रेम की लड़ाई के बीच माही उठाएगी बड़ा कदम, अनुपमा शो में आएगा धमाकेदार मोड़!

Anupamaa Twist: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में लीप के बाद से कहानी में कई नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं। खासतौर पर कोठारी परिवार की एंट्री ने अनुपमा की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। अब शो में अनुपमा के सामने प्रेम का सच खुल चुका है। हाल ही के एपिसोड में अनुपमा ने प्रेम को सबके सामने थप्पड़ मारते हुए उसका असली चेहरा उजागर कर दिया।

- Advertisement -

प्रेम का गुस्सा और राही का रिश्ता टूटा

अनुपमा के थप्पड़ और खरी-खोटी सुनने के बाद प्रेम ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपना गुस्सा दिखाया। उसने राही और कोठारी परिवार पर भी सवाल उठाए। वहीं, राही ने प्रेम की बातों से आहत होकर उससे रिश्ता तोड़ने का ऐलान कर दिया।

मोटी बा ने पराग को समझाया

कोठारी परिवार में भी इस वक्त माहौल गरमाया हुआ है। मोटी बा ने पराग को समझाते हुए कहा कि प्रेम राही से बेइंतहा प्यार करता है और उनकी शादी कराकर सबकुछ ठीक किया जा सकता है। मोटी बा ने पराग को अपने बीते दिनों का उदाहरण देकर समझाया, जिससे पराग का गुस्सा थोड़ा शांत हो गया।

माही का बड़ा दांव

दूसरी तरफ, राही और प्रेम के बीच के इस तनाव का फायदा उठाने के लिए माही तैयार बैठी है। माही अब प्रेम के करीब जाने की कोशिश करती नजर आएगी। आने वाले एपिसोड में माही, प्रेम का सहारा बनने और राही के साथ उसके रिश्ते को पूरी तरह खत्म करने की चाल चलते दिखेगी।

शो में क्या नया मोड़ लाएगी माही?

अब देखने वाली बात यह होगी कि माही की ये चाल राही-प्रेम के रिश्ते पर क्या असर डालेगी। क्या माही की साजिश से प्रेम और राही हमेशा के लिए अलग हो जाएंगे या अनुपमा इस साजिश को नाकाम कर देगी? अनुपमा के आने वाले एपिसोड्स में कई बड़े ट्विस्ट दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें