Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- “पहलवान जांच पर भरोसा रखें”, कानून सभी के लिए एक समान…!

केन्द्रीय खेल मंत्री (Union Sports Minister) अनुराग ठाकुर अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) इन दिनों महाराष्ट्र पहुंचे हुए हैं। इस दौरान उन्होंने गुरुवार (1 June) को कहा कि, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों पर बयान दिया है। कहा कि, वह मामले को संवेदनशील तरीके से देख रहे हैं। इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने वाले सभी लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि, कानून सभी के लिए समान है और सभी खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा- मामले की काफी गहन जांच की जा रही है। इस मामले में राजनीति करने वालों को भी घेरा है।

- Advertisement -

देश में सबके लिए समान कानून

अनुराग ठाकुर ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों को लेकर जारी जांच पर भरोसा करने को कहा है। उन्‍होंने बताया कि, अभी तक पहलवानों के कहने पर ही सभी कदम उठाए गए हैं। ऐसे में पहलवानों को जांच पूरी होने का इंतजार करना चाहिए। भारत का कानून सभी के लिए एक समान है।

पुलिस चार्जशीट दाखिल के बाद होगी उचित कार्रवाई

अनुराग ठाकुर ने कहा- देश में ऐसा कोई मामला सामने आता है तो पुलिस उसकी गहन जांच-पड़ताल करती है। इस मामले में भी जांच जारी है, जिन लोगों के बयान लिए जाने हैं, उनके बयान भी जल्द रिकॉर्ड किए जाएंगे। ऐसे में जब भी पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी, तो उचित कार्रवाई होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें