Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अर्जुन रामपाल पहुंचे महाकाल के दरबार, भोलेनाथ की भस्म आरती में हुए शामिल

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने होली के अगले दिन उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार में जाकर भगवान शिव के चरणों में माथा टेका और आशीर्वाद लिया। अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंदिर की तस्वीरें शेयर करते हुए इस पवित्र अवसर की जानकारी दी। अभिनेता ने महाकाल के दर्शन के साथ-साथ भस्म आरती में भी भाग लिया, जिसे देखकर उनके फैंस बेहद खुश हुए और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए।

- Advertisement -

अर्जुन रामपाल की तस्वीरों में वह मंदिर में हाथ जोड़कर खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं मंदिर की झलकियां भी दिखाई दे रही हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अर्जुन रामपाल यहां फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आए थे या भगवान शिव की पूजा करने के लिए।

अर्जुन रामपाल के लिए यह साल बेहद खास है, क्योंकि उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। IMDb के मुताबिक, इस साल और अगले साल अर्जुन के कुल 14 प्रोजेक्ट्स रिलीज हो सकते हैं, जिनमें ‘कॉकटेल-2’, ‘राना नाइडू’, ‘ब्लाइंड गेम’, ‘जुला कन्नौज’ और ‘इश्क झमेला’ जैसी फिल्में शामिल हैं। अर्जुन ने अपने करियर में 64 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनकी एक्टिंग के प्रशंसक उन्हें हमेशा अलग-अलग किरदारों में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं।

अर्जुन रामपाल, जो एक समय में इंटरनेशनल मॉडल रह चुके हैं, ने अपनी फिल्मी यात्रा की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘कातिल हसीनों का’ से की थी। इसके बाद 2001 में आई फिल्म ‘दीवानापन’ ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई और फिर वह कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा बने।

अर्जुन रामपाल की फिल्मों का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है और उनका महाकाल के दरबार में आशीर्वाद लेना एक बहुत ही खास पल साबित हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें