Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दशकों बाद भारत के विदेश मंत्री जाएंगे पाकिस्तान, इस्लामाबाद में हुई सेना की तैनाती

पाकिस्तानी से लगभग हर तरह का रिश्ता खत्म करने के करीब 10 सालों बाद भारत के विदेश मंत्री पड़ोसी मुल्क की जमीन पर पैर रखने जा रहे हैं। इस बीच भारत के विदेश मंत्री के आगमन को देखते हुए पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस्लामाबाद में सेना की तैनाती हुई है। ड्रोन से हर जगह की निगरानी रखी जाएगी। पाकिस्तान बिल्कुल नहीं चाहता कि सुरक्षा में कोई चूक हो।

- Advertisement -

 

दरअसल, पाकिस्तान में 15 और 16 अक्टूबर को संघाई सहयोग संगठन ( SCO ) की बैठक होनी है। इसमें शिरकत करने के लिए कई देशों से मंत्रिमंडल के सदस्य पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। इसी के साथ भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर भी SCO समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिसके लिए वो मंगलवार की शाम तक पाकिस्तान पहुंच सकते हैं।

 

पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की समिट होने जा रही है. समिट के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस्लामाबाद में सेना को उतारा गया है. SCO की 23वीं समिट के लिए रूस से 76 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को पाकिस्तान पहुंचा. जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत के चार सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी पाकिस्तान पहुंच चुका है। चीन से 15 सदस्यों, किर्गिस्तान से 4 सदस्यों और ईरान से 2 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल भी इस्लामाबाद पहुंच गया है।

 

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के पाकिस्तान दौरे को लेकर पाकिस्तान की मीडिया में काफी कयास लगाए जा रहे हैं। वहां की मीडिया में कहा जा रहा है भारतीय विदेश मंत्री का पाकिस्तान आने का फैसला क्षेत्रीय देशों के साथ संबंधों को बढ़ावा देते हुए चीन के बढ़ते प्रभुत्व को संतुलित करने का एक प्रयास है। हालांकि, भारत द्वारा उनकी पाकिस्तान यात्रा की पुष्टि करने के एक दिन बाद, जयशंकर ने कहा कि वह पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर चर्चा करने के लिए इस्लामाबाद नहीं जा रहे हैं, बल्कि SCO का ‘अच्छा सदस्य’ बनने के लिए जा रहे हैं। SCO में रूस, चीन, ईरान और 4 मध्य एशियाई देशों के अलावा भारत और पाकिस्तान भी सदस्य हैं।

 

इस्लामाबाद को बनाया आर्मी की छावनी

इस्लामाबाद के आईजी नासिर अली ने बताया कि राजधानी में सिक्योरिटी प्लान तैयार किया गया है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को होटलों और ऐसी जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां विदेशी मेहमान रह रहे हैं. इस्लामाबाद में 9 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही पाकिस्तान आर्मी के जवान भी सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद में मौजूद रहेंगे।

 

पाक के प्रमुख अख़बार ‘ डॉन ‘ में हुई भारत के विदेश मंत्री की चर्चा

पाकिस्तान में प्रकाशित होने वाला प्रमुख अख़बार डॉन में एक लेख छपा है जिसमें एस. जयशंकर के पाकिस्तान दौरे का जिक्र है। उसमें लिखा है, ” पिछले एक दशकों से पाकिस्तान में भारत के विदेश मंत्री का पहला दौरा है जो SCO संगठन में चीन के बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाता है। इसे लेकर भारत सतर्क है और देखा गया है कि पाकिस्तान में आयोजित होने वाली सम्मेलनों में भारत आने से हिचकिचाता है। ये नवंबर 2016 में 19वें सार्क शिखर सम्मेलन के बहिष्कार से शुरू हुई थी जिसकी मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी. बहिष्कार के कारण गतिरोध पैदा हो गया, जिससे बैठक नहीं हो पाई थी।
डॉन ने आगे लिखा, ‘पिछले साल मई में तत्कालीन विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो SCO विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे। लगभग 12 सालों में भारत का दौरा करने वाले वो पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री थे।’ ‘

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें