Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अटलजी की पुण्यतिथि आज: यूं ही कोई अटल नहीं हो जाता, एक ‘प्रतिज्ञा’ से खड़ा कर दिया था अलग राज्य

भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है. यूं ही कोई अटल नहीं हो जाता। अटल बिहारी की जो शख्सियत रही है, उसकी तुलना किसी से नहीं हो सकती। अपनी एक प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए अटलजी ने एक नया राज्य ही बसा दिया था।

- Advertisement -

जी हां, अटलजी को छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता भी कहा जाता है. अटल को छत्तीसगढ़िया संस्कृति से बेहद लगाव था. यहां की वन संपदा और संस्कृति को वो जीते थे. यही कारण था कि साल 1990 में उन्होंने छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने का सपना देख लिया था.

छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग के बीच साल 1998-99 के चुनाव के लिए अटल बिहारी वाजपेयी रायपुर पहुंचे. यहां सप्रेशाला मैदान में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य गठन का वादा तो किया लेकिन इसके लिए एक शर्त भी रखी. उन्होंने कहा कि इसके बदले उन्हें 11 सासंद चाहिए. चुनाव रिजल्ट में BJP को यहां से सिर्फ 8 सांसद ही मिले, लेकिन केंद्र में अटल की सरकार बन गई. इसके बाद उन्होंने अपना वादा निभाया.

केंद्र में सरकार बनने के बाद अटल न तो अपनी प्रतिज्ञा भूले और न ही वादा. 25 जुलाई 2000 को मध्य प्रदेश राज्य पुनर्निर्माण विधेयक-2000 लोकसभा में पेश हुआ. इसके बाद 31 जुलाई 2000 को लोकसभा में और 9 अगस्त को राज्य सभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पर मुहर लगी. 25 अगस्त को राष्ट्रपति ने इस प्रस्ताव को मंदूरी दी. इसके बाद 4 सिंतबर 2000 को राजपत्र में प्रकाशन हुआ और इस तरह 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें