Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अटल बिहारी वाजपेयी की आज 5वीं पुण्यतिथि, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि..!!

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता रहे अटल बिहारी बाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज (16 अगस्त) पुण्यतिथि है। इस अवसर पर पूर्व पीएम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।  इसके साथ ही समाधि स्थल पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। आज अटल बिहारी बाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि है। भारतीय राजनीति के अजातशत्रु अटल बिहारी बाजपेयी का 16 अगस्त 2018 में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

- Advertisement -

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी ने लिखा है कि, आज 140 करोड़ भारतीयों के साथ मिलकर अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।आपके नेतृत्व से देश को काफी लाभ हुआ। देश के विकास को नई बुलंदियों तक पहुंचाने और 21वीं शताब्दी में हर सेक्टर में देश को आगे ले जाने में आपकी अहम भूमिका थी।”

अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर जानिए उनका एक किस्सा

अपने विरोधियों तक के दिलों में पहुँच रखने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है l आज उनसे जुड़ा एक किस्सा जानकर आप यही कहेंगे कि, क्या गज़ब की शख्सियत वाले थे वाजपेयी l देश के दूसरे लोकसभा चुनाव 1957 में हो रहे थे और इन चुनावों में वाजपेयी मथुरा से चुनाव लड़ रहे थे l यहाँ से उनकी करारी हार हुई और इसकी वजह वह खुद थे l अटल जी ने अपने विरोधी राजा महेंद्र प्रताप सिंह के लिए वोट मांगे, जिससे राजा महेंद्र प्रताप सिंह मथुरा से भारी वोटों से चुनाव जीत गए l हांलाकि, वाजपेयी जी बलरामपुर से भी चुनाव लड़ रहे थे और वह यहाँ से जीतकर संसद पहुंचे थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें