Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पकिस्तान में मंदिर पर राकेट लॉन्चर से हमला, सीमा हैदर मामले से क्या है कनेक्शन

पकिस्तान के सिंध प्रांत में डाकुओं ने हिन्दू समुदाय के एक मंदिर पर हमला किया है। कुछ समय पहले सीमा हैदर के भारत आने को लेकर दी थी धमकी।

 

- Advertisement -

पडोसी देश पकिस्तान से अक्सर अल्पसंखयक हिन्दुओं पर हमले एवं पीड़ित किये जाने की खबर आती रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक़ शनिवार देर रात को उत्तरी सिंध जिला के कश्मूर कंध कोट के कच्चे में औहारी गांव के एक मंदिर पर डाकुओं ने राकेट लॉन्चर से हमला किया। इस घटना के बाद से हिन्दुओं में डर का माहौल है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। हमले के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी और पुलिस को मौके पर तुरंत पहुंचना पड़ा। अभी सभी आरोपी फरार हैं और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

 

 

 

पाकिस्तान में बागड़ी समुदाय के मंदिर पर हमला

इस हमले को सीमा हैदर से जोड़ कर देखा जा रहा है। दरहसल कुछ दिनों पहले डाकुओं ने धमकी दी थी कि अगर सीमा हैदर को भारत से वापस पकिस्तान नहीं लाया गया तो वो हिन्दुओं के पूरा स्थलों पर हमला करेंगे। धमकी के कुछ दिनों के बाद ही यह हमला हुआ है। पुलिस को मंदिर के आसपास से दो रॉकेट के गोले भी मिले हैं जो फटे नहीं। एक गोला दीवार में धंसा हुआ था जबकि दूसरा पोखर में गिरा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उस गांव में बागड़ी समुदाय के सत्तर घर हैं, इसके अलावा आसपास के बागड़ी समुदाय के लोग भी यहां मत्था टेकने आते हैं। आपको बता दें की बागड़ी हिंदू दलित समुदाय से संबंध रखते हैं जो उत्तरी सिंध से लेकर निचले सिंध में खेती से जुड़े हैं।

 

 

गौरतलब हो की सीमा हैदर भारत के सचिन मीणा से प्रेम करती हैं और अपने चार बच्चों के साथ उनके पास ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। वो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत के ग्रेटर नोएडा तक पहुंचीं। ये मामला दोनों देशों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें