Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए बनेगा 3000 क्षमता का आश्रय स्थल, सजावट और सुविधाओं की तैयारियां जोरों पर !

अयोध्या: 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला-2025 के दौरान अयोध्या धाम में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। नगर निगम ने 3000 लोगों की क्षमता वाले अस्थायी आश्रय स्थल के निर्माण का निर्णय लिया है, जिसमें ठंड से बचाव और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

- Advertisement -

नगर आयुक्त संतोष शर्मा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इन तैयारियों पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ के दौरान परंपरागत रूप से श्रद्धालु अयोध्या धाम भी पहुंचते हैं। ऐसे में उनके ठहरने, भोजन और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं।

ठहरने और सुरक्षा के विशेष इंतजाम

आश्रय स्थल में ठंड से बचने के लिए गैस हीटर, अलाव और गर्म कंबल की व्यवस्था होगी। इसके अलावा, शुद्ध पेयजल के लिए वाटर कियॉस्क और वाटर एटीएम लगाए जाएंगे। महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरयू घाट पर अस्थायी चेंजिंग रूम भी बनाए जाएंगे।

भव्य सजावट से सजेगी रामनगरी

अयोध्या धाम को भव्य रूप देने के लिए रंग-बिरंगी बिजली की सजावट की जाएगी। विभिन्न चौराहों को औद्यानिकी गमलों और फूलों से सजाया जाएगा। दीवारों पर चित्रात्मक पेंटिंग बनाई जाएंगी और जगह-जगह स्वागत द्वार और तोरण द्वार स्थापित किए जाएंगे।

स्वच्छता और शौचालयों की व्यवस्था

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पहले से मौजूद सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के साथ 510 अस्थायी बायोटॉयलेट और 30 मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे।

सुविधाओं की निगरानी पर जोर

नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी तैयारियों को समय पर पूरा किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए व्यवस्था की निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें