Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या में जमीन घोटाले पर अखिलेश ने पूरे यूपी को हिला डाला, BJP के छूटे पसीने? 

अयोध्या में गरीबों की जमीनें हड़पी जा रही हैं। जमीनों के हड़पने का अवैध खेल चल रहा है। यूपी में सरकार है भी या रिटायर हो चुकी है? रामनगरी अयोध्या में गरीब किसानों के साथ ये खेल कैसे हो रहा है? सरकार आखिर कहां है? ये सारे आरोप सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लगाए हैं और ऐसा हमला बोला है कि बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

- Advertisement -

पहले ही लोकसभा चुनाव में अय़ोध्या हारने के बाद बीजेपी बैकफुट पर है और अब अखिलेश यादव ने अयोध्या में जमीन घोटाले का मामला ऐसा उछाला है कि आने वाला उपचुनाव भी बीजेपी के लिए मुश्किल होता दिख रहा है। अखिलेश ने आज अपने सोशल मीडिया के जरिए योगी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। अखिलेश ने लोढ़ा ग्रुप पर अयोध्या में सबसे पिछड़ी मांझी जाति के किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। सपा मीडिया सेल ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर लिखा है कि लोढ़ा ग्रुप के लोग किसानों के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं।

सपा मीडिया सेल ने लिखा है, ‘उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इशारे/साझेदारी/संरक्षण/निर्देशन में जबरन बड़े-बड़े उद्योगपति दलित/पिछड़े वर्ग के किसानों की जमीनें कब्जा रहे हैं। राम मंदिर फैसला आने के बाद से अयोध्या प्रॉपर्टी (भूसंपत्ति) का ‘हॉट स्पॉट’ बन गया है और बहती सरयू में सभी भाजपाई/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ/बड़े बड़े उद्योगपति हाथ धोना/नहाना/जमीन कब्जाना चाहते हैं।’ इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, ‘अयोध्या में किसानों को हिरासत और अरबपतियों को राहत… उत्तर प्रदेश में सरकार है या सेवानिवृत्त हो गई है? अखिलेश ने एक वीडियो भी शेयर किया है उस वीडियो को आप भी देखिए।

उधर, सपा के आरोपोें पर अयोध्या पुलिस ने कहा है कि अयोध्या थाना प्रभारी द्वारा इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पोस्ट में लिखे तथ्य सत्य नहीं हैं।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें