Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या गैंगरेप में बड़ा खुलासा: आरोपी सपा नेता के घर में ही चल रही थी पुलिस चौकी, 30 घंटे तक दर्ज नहीं हुई FIR

धर्मनगरी अयोध्या में नाबागिल बच्ची से गैंगरेप के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस मामले में जो खुलासे हुए हैं उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। पता चला है कि इस गैंगरेप के मुख्य आरोपी सपा नेता मोईद खान के घर में पुलिस चौकी चल रही थी। इसी कारण गैंगरेप की शिकायत के बावजूद 30 घंटे तक पुलिस पीड़ित परिवारवालों को टरकाती रही और मामला र्ज नहीं कर रही थी। यही नहीं मामले के बारे में जब मीडिया में खबरें लीक होने लगीं तो आनन फानन में इस पुलिस चौकी को रातोंरात शिफ्ट कर दिया गया। सोचिए ये कितना बड़ा मामला है कि 2012 से इस आरोपी के घर में पुलिस चौकी चल रही थी। अब आनन फानन में इस पुलिस चौकी को आरोपी कगे घर से तीन किलोमीटर दूर भरतकुंड में शिफ्ट किया गया है. लेकिन सवाल ये है कि अब तक प्रशासन क्या कर रहा था?

- Advertisement -

बहरहाल इस मामले में अब हिंदू संगठनों का आक्रोश फूट पड़ा है। साधु के संत महात्मा काफी नाराज हैं। इस आरोपी का संबंध अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के साथ बताया जा रहा है। यह घटना पूराकलंदर इलाके के भदरसा पुलिस चौकी का है जहां 12 साल की मासूम से सपा के नेता ने अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह पुलिस चौकी साल 2012 से आरोपी नेता की प्रॉपर्टी पर ही चल रही थी. 30 जुलाई को केस दर्ज होने के बाद रात को ही पुलिस चौकी को उसकी प्रॉपर्टी से शिफ्ट किया गया है।

गैंगरेप का यह मामला 75 दिन पुराना है। नाबालिग लड़की मजदूरी करने के बाद घर की तरफ वापस आ रही थी. लड़की के बयान के मुताबिक वह मोईद खान की बेकरी के सामने से निकल रही थी. उन्होंने कहा कि – टोस्ट घर ले जाओ. आरोप है कि इसी बहाने लड़की को भीतर ले जाकर रेप किया गया. उसका अश्लील वीडियो उसके एक कर्मचारी राजू ने बनाया और वायरल करने की धमकी देकर उसने भी रेप किया. फिर उसने धमकी दी तो वह चुपचाप घर आ गई और किसी को घटना के बारे में नहीं बताया. कहा जा रहा है कि इसके बाद वे लड़की का लगातार रेप करते रहे। इसकी जानकारी परिजनों को तब लगी जब मासूम बच्ची के पेट में दर्द हुआ और वो डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गई। इसके बाद परिजन पुलिस चौकी पहुंचे लेकिन चौकी खुद आरोपी के घर में थी, ऐसे में पुलिस मामले को टरकाती रही। जब मामला मीडिया में उछलने लगा और हिंदू संगठन उग्र हुए तब जाकर केस दर्ज हुआ और रातोंंरात चौकी को अलग शिफ्ट किया गया।

इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उधर,आरोपी के सपा नेता निकलने के बाद बीजेपी ने भी सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कई हिंदूवादी संंगठनों ने भी प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस पर जिला हिंदू परिषद नेता लालजी शर्मा और जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी आशाराम निषाद ने क्या कहा चलिए सुनवाते हैं। अयोध्या के संतों ने भी कड़ी नाराजगी जताते हुए जो मांग की है, उसे भी सुन लीजिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें