Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या जाकर भी शंकराचार्य ने नहीं किए रामलला के दर्शन,अविमुक्तेश्वरानंद ने उठाए सवाल

हम भगवान श्री राम से शक्ति लेने आए हैं और राम मंदिर की चारों तरफ से परिक्रमा करेंगे, लेकिन राम मंदिर में अंदर नहीं जाएंगे। उत्तराखण्ड के ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य ​अविमुक्तेश्वरानंद ने अयोध्या जाकर भी भगवान राम का दर्शन नहीं किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम अयोध्या में चारों तरफ घुमकर परिक्रमा करेंगे लेकनिन राम मंदिर के अंदर नहीं जाएगे।

- Advertisement -

शंकराचार्य ने धर्म शास्त्र विधि का हवाला देते हुए जनवरी में अर्धनिर्मित राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया था और वहां जाने से इनकार किया था। अब वो अयोध्या गए थे तो लोगों को लग रहा था कि मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वे अपनी बात पर अटल रहे।

अपको बता दें कि अविमुक्तेश्वरानंद महाराज गौ-प्रतिष्टा आंदोलन की शुरुआत के लिए अयोध्या पहुंचे थे जहां उन्होंने स्पष्ट कहा कि वह प्रभु श्री राम से शक्ति लेने आए हैं।  उन्होंने यह भी कहा कि वे राम मंदिर की चारों तरफ से परिक्रमा करेंगे ,लेकिन राम मंदिर में अंदर नहीं जाएंगे।

शंकराचार्य ने आपने बयान में कहा कि राम मंदिर अभी पूरी तरह से बना नहीं है, और वह अर्धनिर्मित मंदिर में पूजा नहीं कर सकते हैं। हालांकि,उन्होंने रामकोट स्थल के साथ ही राम जन्मभूमि परिसर कि परिक्रमा की। उन्होंने अयोध्या के संतों के साथ मुलाकात भी की। इसके साथ- साथ ही अयोध्या में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने गोवंश को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गौ माता लेकर भाजपा का दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए पूछा कि गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा कब प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को सिर्फ़ अपना एजेंडा साफ करना होता है।

गौ प्रतिष्ठा आंदोलन की शुरुआत

उन्होंने कहा कि हम गौ प्रतिष्ठा आंदोलन का ऐलान कर चुके हैं। हमारी यात्रा का नगालैंड के बीजेपी अध्यक्ष ने विरोध किया। बीजेपी अध्यक्ष ने लेटर जारी करके कहा कि हमारी संस्कृति का हिस्सा है कि हम गाय को काटें और खाएं। अगर आप गाय की बात को लेकर नगालैंड आते हैं तो प्रदेश में आपको प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ पीएम पर निशाना साधते हुए अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि उन्हीं की पार्टी के संसदीय दल के नेता, गाय के बच्चे को दुलारते हैं, पुचकारते हैं। फूल की माला पहना रहे हैं। चुनरी ओढ़ाते हुए दिखते हैं। गोद में लेकर चूम रहे, अपना गाल चाटने दे रहे। यह सब बड़ा लाड़-प्यार वाला सीन है। शंक्रयाचार्य ने कहा कि दोनों लोग एक ही पार्टी के हैं लेकिन, उनके काम और विचारधारा एक-दूसरे से बिल्कुल विपरीत हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें