Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: शिष्यों ने हत्या की साजिश रच कर दी अपने ही गुरु की हत्या।

अयोध्या। हनुमानगढ़ी में हुई नागा साधु की हत्या मामले में खबर सामने आयी आयी है। साधु राम सहारे दास की उनके अपने शिष्यों ने ही की। शिष्यों ने पैसों के लिए अपने गुरु को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के समय से ही मंदिर परिसर के लोगों ने शक राम सहारे दास के शिष्यों पर जताया था। जिसके बाद से ही उनके दो शिष्यों की तलाश पुलिस कर रही थी। इस मामले में बड़ी उपलब्धि पुलिस के हाथ लगी है।

- Advertisement -

पैसों के चलते की गुरु हत्या कर दी।

एसएसपी राजकरण नय्यर ने हत्या से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो शिष्यो ने हत्या की साजिश रच कर राम सहारे दास की गला रेतकर हत्या की थी। दोनों आरोपी शिष्य परिसर में ही रहते थे। आरोपियों ने पैसों के चलते की गुरु हत्या कर दी। आरोपियों में अंकित दास व एक नाबालिक शिष्य हत्या में शामिल थे। दोनों शिष्यों के पास से बरामद कुल 110000 रुपये की बरामदगी की गयी। आपको बता दें हत्या का मामला थाना राम जन्मभूमि के अंतर्गत था।

बता दें, रामनगरी में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया था। मामला हनुमानगढ़ी मंदिर के पास एक साधु की निर्मम हत्या कर दी गयी थी। हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार के पास साधु का शव पड़ा देख सभी संतों में भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। साधु राम सहारे दास (44) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक राम सहारे दास के गले पर गहरा आघात का निशान था। उनकी बेरहमी से गला रेट कर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी थी।

मंदिर परिसर में लगा सीसीटीवी भी बंद मिला था। आपको बता दें कि एक महीने के अंदर हनुमानगढ़ी में यह दूसरी वारदात थी। कुछ दिन पहले ही एक नागा साधु की आत्महत्या का मामला सामने आया था। जिसके बाद भी काफी सवाल उठाये गए थे। जिसके बाद एक बार फिर साधु की हत्या का मामला सामने आया है। जिसे लेकर इलाके में सनसनी एक बार फिर फैली हुई है। अब इस ममले में पुलिस के हाथ बड़ी उपलब्धि मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें