Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: धरने पर बैठे डॉक्टर, बीजेपी नेता से हुआ विवाद !

अयोध्या: बुधवार को जिला अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के घरवालों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और परिसर में ही धरने पर बैठ गए। तनाव बढ़ने के बाद पुलिस तीमारदार पक्ष के कुछ लोगों को कोतवाली ले गयी।

- Advertisement -

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता दिनेश मिश्र निवासी मोहतिसमपुर के छोटे भाई ब्रिजेश मिश्र के पेट में दर्द हो रहा था। दिनेश के एक और छोटे भाई अजय कुमार मिश्र ब्रिजेश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाये थे। इसी बीच किसी बात पर एमरजेंसी में तैनात डॉ. अनिल वर्मा व डॉ. फजेल अहमद अंसारी से उनका विवाद हो गया। जिसेक बाद दिनेश ने डॉक्टर व स्टाफ पर गाली-गलौज करने व मारपीट का आरोप लगाया। तो वहीं चिकित्सकों का कहना है कि बीजेपी नेता और उनके भाई ने उनके साथ अभद्रता की। साथ ही मना करने पर गाली-गलौज करते हुए डॉक्टरों पर हमला किया।

इस पूरी घटना के बाद नाराज़ जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परिसर में ही धरने पर बैठ गए। अस्पताल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। इलाज न मिल पाने से मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी। साथ ही मरीजों और तीमारदारों ने आक्रोश भी प्रकट किया।

इस घटना में दोनों पक्षों को चोटे भी आयी हैं। अस्पताल के दो डॉक्टर समेत कई लोगों को छोटे आयीं हैं। मार-पीट के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर स्वास्थ्य प्रशासन धरने पर बैठ गया। इसपर दूसरे पक्ष ने भी धरना देना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा नेता व उनके तरफ के कुछ लोगों को समझा बुझाकर कोतवाली ले गयी। इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर सहायक निदेशक स्वास्थ्य पवन कुमार अरुण, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस घटना की निंदा की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें