Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Rampur News: चुनाव के बीच आजम खान समेत परिवार को कोर्ट से मिली बड़ी राहत !

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता व पूर्व कैबिनट मंत्री आजम खान समेत परिवार को इलाहाबाद कोर्ट से मिली बड़ी राहत मिली है। बर्थ सर्टिफिकेट मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को जमानत दी है. अदालत ने आजम की सात साल की सजा पर भी रोक लगा दी है. कोर्ट के फैसले के बाद आजम खान की पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह को जमानत मिल गई है यानी परिवार के लोग अब जेल से बाहर आ पाएंगे। अब्दुल्लाह के दो बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में ये सजा हुई थी। ये सजा पिछले साल रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने दी थी। रामपुर की स्पेशल कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 को तीनों को सात सात साल की सजा सुनाई थी और पचास पचास हजार रूपए का जुर्माना लगाया था ।बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने केस किया था फिर अदालत से सजा हुई थी।

- Advertisement -

सात साल की हुई थी सजा
आपको बताते चलें कि रामपुर की MP-MLA कोर्ट ने तीनों को 7 साल की सजा सुनाई थी. इससे पहले हाई कोर्ट ने 14 मई को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई पूरी हो चुकी थी, बस फैसला आना था जो आज आ गया है. अब्दुल्ला आजम के दो फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए जाने के मामले में आजम परिवार के तीन सदस्यों को पिछले साल 18 अक्टूबर को सात-सात साल की सजा मिली थी.

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें