Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

आजम खान की एक बार फिर बढ़ेंगी मुश्किलें, एक मामले में जमानत के बाद फिर एक दोष सिद्ध !

रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता व पूर्व कैबिनट मंत्री आजम खान रामपुर एमपी एम एल ए कोर्ट से आज यानि की बुधवार को बड़ा झटका लगा है।आजम खान को कोर्ट ने 2019 के डूंगरपुर प्रकरण मामले में दोषी करार दे दिया है और उन्हें थोड़ी देर में सजा सुनाई जाएगी। आजम खान को अदालत ने 2019 रामपुर के गंज थाने में दर्ज हुए धारा 392, 452, 504, 506 और 120 B के मामले में दोषी करार दिया है।

- Advertisement -

इलाहाबाद कोर्ट से मिली थीं बड़ी राहत

बता दें कि, अभी हाल ही में आजम खान समेत परिवार को इलाहाबाद कोर्ट से मिली बड़ी राहत मिली है। बर्थ सर्टिफिकेट मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को जमानत दी है। अदालत ने आजम की सात साल की सजा पर भी रोक लगा दी है.अब्दुल्लाह के दो बर्थ सर्टिफिकेट के मामले में ये सजा हुई थी। ये सजा पिछले साल रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने दी थी। रामपुर की स्पेशल कोर्ट ने 18 अक्टूबर 2023 को तीनों को सात सात साल की सजा सुनाई थी और पचास पचास हजार रूपए का जुर्माना लगाया था ।बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर पुलिस ने केस किया था फिर अदालत से सजा हुई थी।

डूंगरपुर का आजम कनेक्शन

आजम खान को कोर्ट ने 2019 के डूंगरपुर प्रकरण मामले में दोषी करार दे दिया है। आजम खान पर घर में घुंस कर लूटपाट करने, चोरी और मारपीट के आरोप सिद्ध हुए हैं। इस केस में दूसरे आरोपी ठेकेदार बरकत अली को भी कोर्ट ने धारा 392, 452, 504 और 506 में दोषी ठहराया है। रामपुर का डूंगरपुर प्रकरण सपा शासन काल का है, जब रामपुर पुलिस लाइन के पास डूंगरपुर में आसरा आवास योजना के मकान बनाए गए थे. यहां पहले से कुछ लोगों के मकान बने हुए थे, जिन्हें सरकारी जमीन पर बताकर वर्ष 2016 में तोड़ दिया गया था. वर्ष 2019 में प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर रामपुर के गंज कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज कराए थे।

दो-दो लाख रुपये जुर्माना भी लगा। 

कोर्ट ने इन तीनों पर दो-दो लाख रुपये जुर्माना भी लगाया था. इसके अलावा सपा नेता आजम खां के विरुद्ध डूंगरपुर प्रकरण के एक मामले में फैसला 31 जनवरी 2024 को हो चुका है वह केस रूबी पत्नी करामत अली की ओर से दर्ज कराया गया था उस केस में न्यायालय ने सुनवाई पूरी होने के बाद 31 जनवरी 2024 को फैसला सुनाते हुए आजम खां समेत सभी आरोपितों को बरी कर दिया था. आजम खां के खिलाफ वर्ष 2019 में ताबड़तोड़ 84 मुकदमे दर्ज हुए थे, इनमें ज्यादातर न्यायालय में विचाराधीन हैं, आजम खान को अब तक 6 मामलों में सजा हो चुकी है, डूंगरपुर प्रकरण से जुड़े 12 मुकदमो में से इस से पहले तीन में फैसला आ है और आज यह चौथे मामले में कोर्ट ने फैसला दिया है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें