Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप, तीसरे दिन महज 3.65 करोड़ की कमाई!

वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन‘ ने 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पहले दिन डबल डिजिट ओपनिंग के बाद दूसरे दिन कलेक्शन में 60% की गिरावट आई और तीसरे दिन तो फिल्म की कमाई केवल 3.65 करोड़ रुपए तक सीमित रही।

- Advertisement -

ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क के अनुसार, ‘बेबी जॉन’ का कुल कलेक्शन तीसरे दिन 3.65 करोड़ रुपए रहा, जिसके बाद फिल्म का भारत में अब तक का कुल कलेक्शन 19.65 करोड़ रुपए हो चुका है। फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आ रहा है।

पिछले कुछ दिनों से फिल्म को लेकर सकारात्मक उम्मीदें थीं, खासकर वीकेंड के दौरान कलेक्शन में उछाल की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म में भारी गिरावट देखने को मिली है। ‘बेबी जॉन’ के निर्माताओं को उम्मीद थी कि यह फिल्म हिट साबित होगी, लेकिन अब तक यह दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रही है।

इसके अलावा, फिल्म ‘बेबी जॉन’ के फ्लॉप होने के बाद थलपति विजय की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ के हिंदी रीमेक को भी दर्शकों से ज्यादा प्यार नहीं मिला। वहीं, अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है और फिल्म अभी भी दर्शकों के बीच धूम मचा रही है।

Also Read: Sikandar: सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर हुआ रिलीज, ईद 2025 पर धमाल मचाएंगे!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें