Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बागेश्वर धाम: अंधविश्वास या चमत्कार? छत्तीसगढ़ के मंत्री ने दिया ये चैलेंज !

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) आजकल विवादों में घिरे हुए हैं। इस समय वो रायपुर में हैं। यहां 17 से 25 जनवरी तक श्री राम कथा का आयोजन किया गया है। कथा के दौरान ही दो दिन का दिव्य दरबार भी लगा हुआ है। इस कथा के पहले दिन राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुई थीं। कहा जा रहा है कि,  इस कथा में सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे। वहीं विवादों में फंसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेस की और सभी सवालों का जवाब दिया।

- Advertisement -

 

रामकथा के दौरान शास्त्री ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। धीरेन्द्र शास्त्री के इस बयान पर अब कांग्रेस हमलावर है। प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उन्हें इसे साबित करने का चैलेंज तक दे दिया है।

बागेश्वर सरकार… दिव्य दरबार चमत्कार है या कुछ और?

मंत्री लखमा ने कहा, उसको कहां से सपना आया? यह वही बाबा है जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी। हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि अगर आप महाराज और पंडित हैं तो मेरे साथ बस्तर आएं। कल परसों में कोई धर्मांतरण होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और वो पंडिताई छोड़ दें।

 

दरअसल, बाबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कहा, धर्मांतरण रोकने के लिए जगह-जगह पर हम कथा कर रहे हैं। सॉफ्ट कॉर्नर वाले लोग, जो बहुत ही भोले भाले लोग हैं, उन पर मिशनरी वाले लोग अटैक कर के लालच देकर धर्मांतरण करा रहे हैं। इसलिए उनके बीच जाकर कथा करने का संकल्प लिया है।

 

 

नागपुर की एक समिति के साथ हुए विवाद के बाद बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश के फिल्म निर्माताओं को चैलेंज दे दिया है। शास्त्री ने कहा, अगर फिल्म बनाने वालों के बाप में दम हो तो दूसरे धर्म में फिल्म बनाकर दिखा दें। उनका भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा।

 

उन्होंने आगे कहा, यहां आकर आजमा लें। हम पानी पिला देंगे। उन्‍होंने कहा, ‘पाखंडी के मुंह पर बागेश्वर महाराज ठठरी बांधेंगे। सनातन धर्म का झंडा गाड़ेंगे। मौलवी, पादरी सभी की ठठरी बांधेंगे। हनुमान की कृपा है, किसी को बुला नहीं रहे, अंधविश्वास में न पड़े।’

 

धीरेंद्र शास्त्री ने दी बड़ी चुनौती 

हाल ही में नागपुर में धीरेंद्र शास्त्री की रामकथा के दौरान अंध श्रद्धा मूलन के संस्थापक श्याम मानव ने आरोप लगाया  कि, वो लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनौती भी दी है, अगर वो उनके सामने चमत्कार दिखा दें तो वे उनको 30 लाख रुपये देंगे। इस पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मैं श्याम की चुनौती स्वीकार करता हूं।

शास्त्री ने कहा, ‘मैं कोई संत नहीं हूं, जैसे को तैसा जवाब देता हूं। अब हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही है। आरोप लगाने वाले छोटी मानसिकता के लोग हैं। हम 7 दिन की ही कथा करते हैं। ऐसे में हमारा दावा नहीं कि हम आपकी समस्या को मिटा देंगे। हमें अपने इष्ट पर भरोसा है। हम अंधविश्वास के पक्षकार नहीं हैं। हमारे इष्ट लोगों की समस्या को दूर करते हैं। क्या हनुमान जी की पूजा करना उनका प्रचार करना गलत है?’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें