Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बहराइच में बवाल जारी, अब अस्पताल में लगाई आग, बाइक का शोरूम फूंक दिया, लखनऊ में योगी कर रहे बैठक

यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा में एक शख्स की मौत के बाद जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदर्शनकारियों ने अब एक अस्पताल में आग लगा दी है। साथ ही बाइक के शोरूम को फूंक दिया है। उधर, योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। फिलहाल थाना और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है लेकिन प्रदर्शनकारी मान नहीं रहे हैं।

- Advertisement -

 

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ऐक्शन में आ गए हैं। उन्होंने सूबे के डीजीपी से इस मामले में ताजा अपडेट लिया है। माना जा रहा है कि मीटिंग के बाद लखनऊ से सीनियर अफसर बहराइच भेजे जा सकते हैं. उधर, स्थानीय विधायक ने मृतक राम गोपाल मिश्र के परिजनों की सीएम से बात कराई जिसके बाद वे अंतिम संस्कार के लिए मान गए हैं।

 

उधर, स्थानीय लोग अभी भी आक्रोशित हैं। लोगों ने योगी सरकार से इस मामले में दोषियों के घर बुलडोजर चलाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि उन्हें इंसाफ चाहिए। या तो प्रशासन एनकाउंटर करे या उन्हें खुली छूट दे।

 

 

बता दें कि बहराइच मामले में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

 

पूरा मामला क्या है जान लीजिए

13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई. इसके बाद हिंसा शुरू हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से पथराव शुरू हुआ और उसमें कई लोग घायल हुए। समुदाय विशेष को लेकर अब लोगों ने गहरा आक्रोश है और उनका कहना है कि इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। बुलडोजर चले और इंसाफ मिले।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें