Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बहराइच हिंसा: 29 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इन पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई

यूपी के बहराइच में दशहरा के दौरान हुई हिंसा में अब 29 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। बहराइच के महराजगंज हिंसा में पुलिस की विभागीय कार्रवाई अभी भी जारी है। इस बीच एसपी ने 29 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है। हरदी और रामगांव थाना में तैनात 29 मुख्य आरक्षियों और आरक्षियों को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षियों को उनके स्थान पर अब नई तैनाती दे दी गई है।

- Advertisement -

 

13 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान हुई महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया था। प्रदर्शनकारियों ने जिले के कई स्थानों पर आगजनी और तोड़फोड़ की थी। इसमें काफी नुकसान हुआ था।

 

विभागीय जांच अभी भी जारी

इस मामले को लेकर विभागीय जांच जारी है। इस मामले में पुलिस की बहुत फजीहत हुई थी। पुलिस की बड़ी लारवाही सामने आई थी। उसके तुरंत बाद ही सीओ महसी, थानाध्यक्ष  और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया था। अब एसपी की जांच में लापरवाही मिलने पर रामगांव के 15 और हरदी थाना के 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनकी जगह पर अब पुलिस लाइन से हरदी थाना में 13 और रामगांव में 16 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

 

 

बाजार से रौनक गायब है

 

फिलहाल हिंसा प्रभावित महराजगंज कस्बे में हालात सामान्य हो चला है। त्योहारी सीजन में यहां बाजार खुली है और लोग खरीददारी करते दिख भी रहे हैं। हालांकि अभी भी बाजारों में पहले की तरह रौकन नहीं है। एहतियात के तौर पर यहां पर पुलिस बल की तैनाती भी है। पहले बाजार में जिस तरह की रौनक रहती थी, हिंसा के बाद से वह रौनक पूरी तरह से गायब है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें