Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बस्ती: थाने में बजरंग दल वालों का बवाल, पढ़ने लगे हनुमान चालीसा, मनाने के लिए जमीन पर बैठ मिन्नतें करते रहे दारोगा

यूपी के बस्ती जिले में बजरंग दल के लोगों ने एक थाने में बहुत बवाल काटा। स्थिति यह रही कि इन्हें मनाने के लिए पुलिस अधिकारियों को जमीन पर बैठकर मिन्नतें करने को मजबूर होना पड़ा। मामला जिले के लालगंज थाने का है। यहां उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब भारी संख्या में बजरंग दल के लोग थाने पर पहुंच गए। इन्होंने थाने को घेराव के साथ ही जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिसवालों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। यही नहीं पुलिसवालों की सद्बुद्धि के लिए ये थाना परिसर में ही हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिए।

- Advertisement -

दरअसल, पूरा मामला नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने से जुड़ा है। इस मामले में दर्जनभर से अधिक मुकदमों का वांछित अभियुक्त नवरत्न उर्फ भोलू गुप्ता देर शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। इसकी जानकारी होने पर ही ये पूरा बवाल कटा। लालगंज पुलिस पर अभियुक्त को पैसा लेकर भगाने का आरोप लगाते हुए नाबालिग के परिजनों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ थाने का घेराव कर हंगामा किया।

बजरंग दल के लोग थाने पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों के निलंबन की मांग पर अड़े रहे। इसके लिए नारेबाजी करने लगे. थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने काफी मान मनौव्वल कर मामला शांत करने का प्रयास किया. यहां तक की वो जमीन पर बैठ गए।

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें गाली भी दीं। क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने आरोपी पुलिसकर्मियों के निलंबित करने का आश्वासन दिया और आरोपी की जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। लेकिन पीड़ित परिवार के साथ धरना दे रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तत्काल पुलिसकर्मियों पर एक्शन और अभियुक्त की पुनः गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर थाना परिसर में हनुमान चालीसा पाठ करना शुरू कर दिया।

युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था

आरोप है कि लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग लड़की को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। पीड़िता के परिजनों ने थाना लालगंज में तहरीर दी, जिसके बाद 15 अगस्त को भोलू गुप्ता के खिलाफ नाबालिग को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू हुई। बजरंग दल के जिला संयोजक मनमोहन त्रिपाठी ने बताया कि 23 सितंबर को महसों चौकी इंचार्ज के सहयोग से आरोपी भोलू को गिरफ्तार कर थाने ले आया गया, जिसे तीसरे दिन 25 सितंबर को उसे भगा दिया गया।

फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंच गया है। इसको लेकर विभाग की किरकिरी हो रही है। सवाल है कि आखिर कैसे आरोपी थाने से भाग गया।

यह भी पढ़े: फिर उलझी महालक्ष्मी मर्डर केस की गुत्थी, पहले पति, फिर अशरफ, अब तीसरे पर शक लेकिन उसने की आत्महत्या

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें