Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बलिया का वसूली कांड: एक ड्राइवर, 500 रुपये और हर महीने डेढ़ करोड़ की कमाई, पुलिसवालों की ये वसूली होश उड़ा देगी

यूपी का बलिया जिला। बिहार के बॉर्डर से सटा बागी बलिया एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वसूली कांड को लेकर।यूपी बिहार के इस बॉर्डर पर पुलिसवालों ने वसूली का ऐसा खेल खेला कि इस खुलासे के बाद पूरा देश हिला हुआ है। हर कोई बस यही सोच रहा है कि एक जब एक जिले के बॉर्डर पर एक थाने के पुलिसकर्मी हर महीने डेढ़ करोड़ की काली कमाई कर ले रहे हैं तो पूरे राज्य में और कितनी अवैध कमाई हो रही होगी। यूपी के बलिया के इस वसूली कांड का गणित लगाकर आप जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे, हर रात पुलिसवाले इतनी कमाई कर रहे थे। क्या है बलिया का वसूली कांड, कैसे हो रही थी हर महीने डेढ़ करोड़ की कमाई, कैसे खुला राज और फिर योगी आदित्यनाथ ने कैसे चलाया चाबुक, चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

बलिया वसूली कांड… एक ड्राइवर से पांच सौ रुपये, हर रात के हजार ट्रक यानी एक महीने में डेढ़ करोड़ की काली कमाई। पुलिस के सीनियर अफसरों ने जब इस केस को सॉल्व करते समय वसूली की कमाई का गणित लगाया तो होश उड़ गए। वो दंग थे कि बॉर्डर पर कुछ पुलिसवाले मिलकर कैसे हर रात लाखों की कमाई कर रहे हैं और एक महीने में डेढ़ करोड़ रुपये की उगाही हो रही है। खेल बहुत सिंपल था लेकिन खतरनाक था।

बलिया यूपी बिहार का बॉर्डर है। इस बॉर्डर से हर रात कम से कम 1000 ट्रकों का गुजरना होता है। पुलिसवालों ने तय कर लिया था कि हम ज्यादा नहीं लेंगे। हर ट्रक से सिर्फ 500 रुपये लेंगे। इस तरह हर रात 1000 ट्रकों से 500 रुपये वसूले जाते थे। इस हिसाब से एक दिन में यहां पर तैनात पुलिस वाले पांच लाख रुपये की काली कमाई कर रहे थे। इसका मतलब ये हुआ कि हर महीने यहां पर डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध वसूली हो रही थी।

इस उगाही की सूचना मिली तो एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया और उसके बाद जो सामने आया उसने अधिकारियों के भी होश उड़ा दिए। इस मामले में 16 दलाल दबोचे गए। दलालों ने साफ बता दिया कि पूरी पुलिस टीम जो यहां तैनात है सभी इस खेल में शामिल हैं।

मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने पूरी कोरंटाडीह चौकी को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रकों के अलावा इस यूपी-बिहार बॉर्डर पर शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी करने वाले से पैसे की ये वसूली हो रही थी। सीएम योगी ने ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए बलिया के एसपी और एएसपी को पद से हटा दिया है. अब आईपीएस विक्रांत वीर को बलिया का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है. अवैध वसूली के इस मामले में  नरही थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी (करंटाडीह) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिसमें कुल 7 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है.इस मामले की जांच आजमगढ़ के एएसपी को दी गई है. शुरुआती जांच में दोषी पाए जाने पर नरही के थानाध्यक्ष पन्नेलाल और चौकी प्रभारी (करंटाडीह) राजेश प्रभाकर को सस्पेंड किया गया है।

अब इस मामले में एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा के एक विधायक नरही थाने के बारे में आरोप लगाते दिख रहे हैं, ऐसे में अहम सवाल यह है कि अगर यह वीडियो सही है जिसकी पुष्टि फिलहाल लाइव यूपी न्यूज 24 नहीं करता है लेकिन अगर यह सच है तो फिर समय रहते इस पर ऐक्शन क्यों नहीं लिया गया, अगर लिया गया होता तो शायद आज खाकी को इतना शर्मसार नहीं होना पड़ता और सरकार पर जो विपक्ष आरोप लगा रहे हैं वो नहीं लगता। आपको क्या लगता है, कमेंट में बताएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें