Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bangladesh Crisis : बांग्लादेश की कमान अब नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के हाथ, संसद हुई भंग !

बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया है राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के 13 सदस्यों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया और यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की.इस मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल थे.

- Advertisement -

यह जानकारी राष्ट्रपति के प्रेस सचिव ने यह जानकारी दी सूत्रों के मुताबिक इससे पहले ही राष्ट्रपति ने देश की संसद को भंग कर दिया, क्योंकि आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर संसद भंग नहीं की तो हंगामा किया जाएगा. अब संसद भंग होने के बाद नए आम चुनाव के लिए रास्ता साफ हो गया है. नवनियुक्त चीफ यूनुस ने हसीना सरकार को हटाने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, यह बांग्लादेश के लिए दूसरी दूसरी आजादी की तरह है.

बैठक के दौरान सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल एम. नजमुल हसन, एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान, ढाका विश्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रोफेसर आसिफ नजरूल और अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रोफेसर तंजीम उद्दीन खान मौजूद थे। यूनूस नोबेल पुरस्कार विजेता हैं, जिन्हें सबसे गरीब लोगों का बैंकर भी कहा जाता है। यूनुस (83) हसीना के कटु आलोचक और विरोधी माने जाते हैं। उन्होंने हसीना के इस्तीफे को देश का दूसरा मुक्ति दिवस बताया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें