Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बदायूं में फिर हत्या : शराब के नशे में सगे भाई ने भाई का किया हत्या !

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक और मामला हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहा दो बच्चों की हत्या से बदायूं सुर्खियों में बना हुआ है. बदायूं के थाना क्षेत्र हजरतपुर गांव नगरिया खनू में बुधवार की रात 28 वर्षीय युवक पप्पू की उसके सगे भाई ने फावड़े से काटकर हत्त्या कर दी। बताया जा रहा है की शाम में दोनों भाइयो के बीच कहा सुनी हुई थी। लेकिन उस समय घर वालो ने दोनों भाईयो को सहमजा कर मामला सांत करा दिया लेकिन बाद में बड़े भाई शराब के नशे में धुत होकर घर आया तो उसके बाद उसने अपने छोटे भाई पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई वहां से फरार हो गया।

- Advertisement -

 

नगरिया खनू गांव निवासी पप्पू पुत्र नरसिंह चार भाइयों में दूसरे नंबर का था. वह गांव में खेती कर अपना जीवन यापन करता था उसके बड़े भाई राम स्वरूप की भी शादी नहीं हुई थी। जानकारी के मुताबिक, 20 मार्च (बुधवार) शाम में पप्पू और उसके बड़े भाई राम स्वरूप के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद भाई राम स्वरूप वहा से चला गया और रात में तक़रीबन 11 बजे जब घर आया। उसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। जब रामस्वरूप घर आया था, उस वक्त पप्पू अपनी चारपाई पर सो गया था. इसी दौरान रामस्वरूप ने पप्पू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ उस पर कई प्रहार किए, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। वारदात से घर में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें