Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाराष्ट्र में सरकार गठन में बीजेपी क्यों कर रही देरी, असली कहानी तो ये है

महाराष्ट्र में शानदार जीत के बावजूद बीजेपी अभी तक सरकार गठन नहीं कर पाई है। महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड का भी रिजल्ट निकला था लेकिन वहां सीएम की ताजपोशी भी हो गई। इसे लेकर अब कई तरह की बातें हो रही हैंं। विपक्ष का दावा है कि बीजेपी गठबंधन के भीतर कलह है और इस कारण से सीएम फेस पर बात नहीं बन पा रही है। लेकिन असल सच्चाई कुछ और है। बीजेपी यहां क्यों देरी कर रही है चलिए विस्तार से आपको बताते हैं।

- Advertisement -

 

दरअसल, बीजेपी को जो समझते हैं वो जानते हैं कि यह पार्टी किसी भी प्रदेश में अगर सत्ता में आती है तो पहले सरकार बनाने से पहले सभी समीकरणों को साधने की कोशिश करती है। सीएम फेस से अधिक उसका फोकस इस बात पर होता है कि सरकार के गठन में किसकी और कितनी भागीदारी हो। वह यह भी देखती है कि किस वर्ग के लोगों ने कितना वोट किया है और उस वर्ग के नेताओं का प्रतिनिधित्व सरकार में कितना होना चाहिए।

 

इसके साथ ही बीजेपी यह भी देखती है कि आगामी चुनावों पर बनने वाले सीएम का क्या प्रभाव पड़ेगा? सबकुछ तय होने के बाद ही वह शपथ के लिए आगे बढ़ती है। फिलहाल महाराष्ट्र में भी बीजेपी की तरफ से यही मंथन जारी है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी यहां 5 बड़े मंत्रालय अपने पास रखना चाहती है। गठबंधन के सहयोगियों को भी सरकार में पूर्ण भागीदारी देना चाहती है।

 

गृहमंत्री अमित शाह इसीलिए महाराष्ट्र में हैं। वे लगातार महायुति के नेताओं के साथ बैठक कर विभागों का सही से बंटवारा पहले ही कर लेना चाहते हैं। सीट बंटवारे पर एक बार सहमति बन गई फिर सरकार गठन भी आसान हो जाएगा। वैसे सूत्रों का मानना है कि सीएम पद बीजेपी के पास ही होगा और देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें