Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

भारत जोड़ो यात्रा: दिल्ली में कांग्रेस ने भरी हुंकार, गदगद पार्टी नेता बोले- अब राहुल बनेंगे देश के पीएम

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा देश की राजधानी दिल्ली में दाखिल हो गई है। दिल्ली में भारी भीड़ जुटाकर राहुल गांधी ने ऐसी हुंकार भरी है कि अब कांग्रेस पार्टी के भीतर नेता से लेकर कार्यकर्ता तक सब जोश में आ गए हैं। यहां तक कि अब 2024 में राहुल गांधी के पीएम बनाने का सपना भी कांग्रिसियों को आसान लगने लगा है। कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने कहा है कि अब राहुल को 2024 में पीएम बनने से कोई नहीं रोक पाएगा।

- Advertisement -

 

आज बदरपुर बॉर्डर से यह यात्रा दिल्ली में दाखिल हुई। सुबह 6 बजे बॉर्डर से यात्रा शुरू हुई राहुल गांधी एक घंटा 40 मिनट में साढ़े आठ किलोमीटर चले। इसके बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में विश्राम के लिए रुके। दिल्ली में यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा निश्चित रूप से राहुल गांधी को अब पीएम बनना चाहिए।

 

तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुंची है। यात्रा में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। पार्टी के आला नेताओं, कलाकार, खिलाड़ियों, युवाओं के साथ सभी वर्ग और समुदाय के लोग और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भी शामिल हो रहे हैं। हजारों यात्रा पास जारी किए गए हैं। यात्रा के कारण कई जगहों पर जाम लगने की आशंका है। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।

 

इन इलाकों और मार्गों से बचने की सलाह
बदरपुर फ्लाईओवर, मीठापुर चौक, प्रह्लादपुर ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, लाल कुआं ट्रैफिक लाइट, महरौली बदरपुर रोड, अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, सीआरआरआई ट्रैफिक लाइट, मथुरा रोड, ओखला मोड़ ट्रैफिक लाइट, मोदी मिल फ्लाईओवर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी ट्रैफिक लाइट, आश्रम चौक, मूलचंद, एंड्रयूजगंज, एम्स, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, दयाल सिंह कॉलेज, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, सफदरजंग मदरसा, प्रगति मैदान सुरंग आईपी, फ्लाईओवर की ओर, मथुरा रोड/भैरों रोड टी-प्वाइंट, सुब्रमण्यम भारती मार्ग जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग।

 

ये इलाके भी जाम में रहेंगे

साथ ही सुब्रमण्यम भारती मार्ग/पंडारा रोड क्रॉसिंग, मथुरा रोड/शेरशाह रोड टी-प्वाइंट, मथुरा रोड/पुराना किला रोड टी-प्वाइंट, क्यू प्वाइंट, गोलचक्कर मानसिंह रोड, गोलचक्कर जसवंत सिंह, फिरोजशाह रोड/कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, मंडी हाउस, क्यू प्वाइंट, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), दीनदयाल उपाध्याय मार्ग/कोटला कट, मिंटो रोड रेड लाइट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, गुरु नानक चौक, तुर्कमान गेट, राजघाट चौक, घाटा मस्जिद रोड, शांति वन चौक, अंसारी कट, नुक्कड़ फैज बाजार, हाथी खाना चौक, बरशबुल्लाह चौक, फतेहपुरी मस्जिद, छत्ता रेल चौक और हनुमान मंदिर।

 

इसे भी पढ़ें-

 

सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

ICICI की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति को CBI ने किया गिरफ्तार

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें