Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नक्शे कदम पर चल रहे हैं जीरादेई निवासी भोजपुरी फिल्म निर्माता नवीन पाठक

कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले लगातार भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करते हुए फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक ने इतिहास रच दिया है। जी हां! भारत देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नक्शेकदम पर चलते हुए बिहार के दिग्गज भोजपुरी फिल्म निर्माता नवीन पाठक बैक टू बैक भोजपुरी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। राजेंद्र प्रसाद के ऐतिहासिक गांव जीरादेई के मूल निवासी फिल्म निर्माता नवीन पाठक ने जहां तीन भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग कंप्लीट कर दी है, वहीं एक साथ पांच फिल्मों का मुहूर्त कर इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अब चारों तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है।
आप सबको मालूम है कि भोजपुरी फिल्म के निर्माण करने की पहल राजेंद्र प्रसाद ने की थी। उनकी इच्छा थी कि जिस तरह से अन्य भाषाओं की फिल्मों का निर्माण होता है, उसी तरह भोजपुरी भाषा में भी फिल्में बने। उनके कहने पर ही फिल्म निर्माता विश्वनाथ प्रसाद शाहाबादी ने भोजपुरी की पहली फिल्म ‘गंगा मइया तोहे पियरी चढ़ईबो’ का निर्माण किया, जिसमें दिग्गज अभिनेता नाजिर हुसैन ने अहम योगदान दिया और वहीं से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हुई।
अब भोजपुरी इंडस्ट्री के सुनहरे दौर में राजेंद्र प्रसाद के गांव के ही मूल निवासी नवीन पाठक ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक साथ लेकर चलने की पहल करते हुए बैक टू बैक फिल्मों का निर्माण शुरू कर दिया है। उनकी हर फिल्म अलग होती है और एक नए तेवर के साथ वो भोजपुरी इंडस्ट्री में बदलाव के लिए ना सिर्फ प्रयासरत हैं बल्कि उनकी फिल्मों में इस बदलाव की आहट भी दिख रही है।
फिल्म निर्माता नवीन पाठक खुद कहते हैं कि वो जितनी भी फिल्म करेंगे हर फिल्म भोजपुरिया समाज में बदलाव की प्रतीक होगी। उनका मानना है कि हर फिल्म में कुछ ऐसा संदेश होना चाहिए जो समाज में परिवर्तन लाए और तभी एक प्रोड्यूसर का फिल्म बनाना सफल है। भोजपुरी इंडस्ट्री को नए मुकाम तक ले जाने की पहल शुरू करने वाले नवीन पाठक ने ऐलान कर दिया है कि उनकी हर फिल्म का सब्जेक्ट और कंटेंट ऐसा होगा जिसमें समाज के लिए कोई न कोई संदेश जरूर छिपा होगा। मनोरंजन के साथ-साथ उनका फोकस यही है कि समाज में बदलाव आए।

राजेंद्र बाबू के गांव से हूं तो मेरा फर्ज बनता है

नवीन पाठक कहते हैं, ‘हम सबके पूज्यनीय प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र बाबू जी ने भोजपुरी को लेकर बहुत बड़ा सपना देखा था। मैं भी उनके ही गांव से हूं तो मेरा फर्ज है कि मैं भी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कुछ बेस्ट करूं और भोजपुरी इंडस्ट्री अपना अहम योगदान दूं। इसके लिए मैं अपने सहयोगियों के साथ दिन-रात अथक प्रयासरत हूं और बेहतरीन से बेहतरीन फिल्म का निर्माण करने का प्रयास कर रहा हूं। मेरे साथ फिल्म निर्माता गोविंद गिरी और सह निर्माता वैभव राय कम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।’

3 फिल्में कंप्लीट कर रचा इतिहास

बता दें कि कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स, कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स, सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) बैनर के तले फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक और गोविंद गिरी द्वारा बिग लेबल पर बनाई जा रही तीसरी भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल का घर प्यारा लगे’ की शूटिंग सिवान, बिहार में पूरी की गई है। जिसके निर्देशक दीपक शंकर सिंह हैं। नायक विक्रांत सिंह, नायिका अपर्णा मल्लिक, नेहा तिवारी हैं।

इन फिल्मों का किया ऐलान

इसके पहले इसी बैनर की पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘हो हल्ला’ की शूटिंग वाराणसी, उत्तर प्रदेश में की गई है। हीरो अरविन्द अकेला कल्लू और हीरोइन काजल यादव हैं। जिसके निर्देशक आनन्द सिंह हैं। वहीं दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग जौनपुर, उत्तर प्रदेश में ऋषभ कश्यप गोलू, शिल्पी राघवानी के साथ पूरी गई है, जिसके डायरेक्टर शिवजीत कुमार सिंह हैं। बाकी बनने वाली पाँच भोजपुरी फिल्मों ‘केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई’, ‘हम ही हैं ठाठ बनारासिया’, ‘महिमा जितिया माई के’, ‘प्रोडक्शन नं० 7’, ‘प्रोडक्शन नं० 8’ के डायरेक्टर दीपक शंकर सिंह, सुनील माँझी, नीलमणि सिंह, संजय श्रीवास्तव, कन्हैया एस विश्वकर्मा होंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें