Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गुजरात: भूपेंद्र पटेल फिर बनेंगे सीएम, ये है संभावित कैबिनेट और राज्य मंत्रियों की सूची

गुजरात में भूपेंद्र पटेल लगातार दूसरी बार राज्य की कमान संभालेंगे। गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक जीत के साथ सत्ता बरकरार रखने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक दल ने भूपेंद्र पटेल को औपचारिक रूप से अपना नेता चुन लिया है। ऐसे में अब साफ है कि पटेल राज्य के 18वें मुख्यमंत्री होंगे। विधानसभा ग्राउंड में 12 दिसंबर को वे शपथ भी लेंगे। अब कुछ नाम भी सामने आ रहे हैं जो कि पटेल के मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं।

- Advertisement -

 

सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में इस बार किरीट सिंह राणा, कनु देसाई, ऋषिकेश पटेल, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा को जगह मिल सकती है. वहीं, राज्य कक्षा के मंत्रिमंडल में हर्ष संघवी, बालकृष्ण शुक्ल, मुकेश पटेल, संजय कोरडिया समेत अन्य को जगह दी जा सकती है. सूत्रों ने बताया कि बीजेपी मंत्रियों को चुनने के दौरान जातिगत और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व में संतुलन स्थापित करने की कोशिश करने में लगी है।

 

ये हो सकते हैं कैबिनेट मंत्री

  • किरीट सिंह राणा
  • कनु देसाई
  • ऋषिकेश पटेल
  • कुंवरजी बावलिया
  • जयेश रादडिया
  • शंभूनाथ टुंडिया/रमणलाल वोरा
  • मुलू भाई बेरा
  • अल्पेश ठाकोर
  • जीतू वाघानी
  • शंकर चौधरी
  • गणपत वसावा/नरेश पटेल

 

ये हो सकते हैं राज्य मंत्री

  • हर्ष संघवी
  • बालकृष्ण शुक्ल
  • जगदीश विश्वकर्मा
  • दर्शनाबेन वाघेला
  • कौशिक वेकरिया/महेश कसवाला
  • मनीषा वकील/भानुबेन बाबरिया
  • दर्शना देशमुख/पीसी बरंडा
  • मुकेश पटेल
  • जीतूभाई चौधरी
  • परसोत्तम सोलंकी/हीराबाई सोलंकी
  • संजय कोरडिया
  • विपुल पटेल
  • पंकज देसाई

 

इनकी भी है चर्चा

  • भूपेंद्र पटेल
  • ऋषिकेश पटेल
  • जीतू वघानी
  • जयेश रदडिया
  • कौशिक वेकरिया
  • महेश कसवाला
  • पंकज देसाई
  • संजय कोरडिया
  • विपुल पटेल (9 में से 6 को मिलेगा स्थान)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें