Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow में बड़ा हादसा ! लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग, 200 मरीजों को सुरक्षित निकाला गया, एक बुजुर्ग की मौत

Lucknow News: लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण अस्पताल में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर करीब 10 बजे लगी, जहां महिलाओं की यूनिट और बच्चों का NICU मौजूद था। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे फ्लोर में धुआं और लपटें भर गईं, जिससे मरीजों और तीमारदारों में अफरा-तफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के कारण मौत हो गई, जबकि करीब 200 मरीजों को सुरक्षित रेस्क्यू कर अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया।

- Advertisement -

शॉर्ट सर्किट बनी आग की वजह

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हादसे के वक्त अस्पताल में मौजूद मरीजों को शीशे तोड़कर और सीढ़ियों की मदद से बाहर निकाला गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। एसडीआरएफ की टीम ने सभी कमरों की तलाशी ली और देर रात तक कूलिंग ऑपरेशन जारी रहा।

मुख्यमंत्री योगी ने ली स्थिति की कमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को तत्काल मौके पर भेजा। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रशासनिक अमला फौरन मौके पर सक्रिय हुआ और पूरे अस्पताल को खाली कराया गया।

अस्पताल प्रशासन और नगर निगम की प्रतिक्रिया

लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने बताया, “आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और सभी मरीज सुरक्षित हैं। उन्हें पास के अस्पतालों में भेजा गया है। अब स्थिति नियंत्रण में है।”

विपक्ष का सरकार पर हमला

इस हादसे के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “सरकारी अस्पतालों की देखरेख और रखरखाव में भारी लापरवाही हो रही है, जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं।”

जांच जारी, जिम्मेदारों पर गिरेगी गाज

फिलहाल आग के कारणों की गहन जांच की जा रही है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि लापरवाही सामने आने पर संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें