Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Breaking: UP ATS की बड़ी कार्रवाई, एयरपोर्ट से ‘पाकिस्तानी’ जासूस गिरफ्तार !

लखनऊ:  उत्तरप्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS)टीम की ओर से बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,  गोंडा के दीनपुरवा रामापुर के रहने वाले अरशद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है।जानकारी के अनुसार अशरद फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था। उसके बारे में एटीएस ने पहले से ब्यौरा जुटाया था। जानकारी मिल रही है कि, पाकिस्तानी के लिए कथित तौर पर जासूसी करने वाला अरशद खुद लखनऊ आया था। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि एटीएस की टीम ने उसे महाराष्ट्र के पुणे से हिरासत में लिया। अभी तक इसकी पुष्टि होना बाकी है।

- Advertisement -

गोंडा के तरबगंज थाना क्षेत्र के दीनपुरवा रामापुर गांव के रहने वाले अरशद को लेकर कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं। अरशद के गाँव वालों की माने तो वह खुद आत्मसमर्पण करने आया था। विदित हो कि पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस से पूछताछ के दौरान अरशद का नाम सामने आया है। अरशद पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।अरशद भी गोंडा के रामपुरा गांव का रहने वाला है। वह पुणे में नौकरी करता है। अरशद भी उसके संपर्क में था। जरूरी सूचनाएं वह रईस तक पहुंचाता था। आईएसआई एजेंट मोहम्मद रईस से यूपी एटीएस लगातार पूछताछ कर रही है। उसे कस्टडी रिमांड पर लिया गया है।

एटीएस की टीम ने लिया हिरासत में 

यूपी एटीएस गुरुवार को रईस को उसके गांव दीनपुरवा रामापुर लेकर गई। वहां उसके माता-पिता और परिवार के लोगों के सामने पूछताछ की गई।मिली जानकारी के अनुसार करीब सवा घंटे तक एटीएस टीम गांव में रही। इस दौरान एटीएस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लगने का दावा किया जा रहा है। पूछताछ के बाद एटीएस टीम रईस के कपड़े और कागजात लेकर लखनऊ चली गई।

यूपी एटीएस की कार्रवाई लगातार जारी है। रईस से पहले देशविरोधी गतिविधियों में शामिल दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। जम्मू कश्मीर के रिजवान खान और गोंडा के सद्दाम शेख की गिरफ्तारी के बाद से लगातार कार्रवाई ही जा रही है। सद्दाम कर्नाटक के ढाबसपेट में ड्राइवर का काम करता था। गोंडा के पठानपुरवा निवासी पर किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी का आरोप लगा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें