Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़बर, बिल ठीक कराने के लिए नहीं होगा भटकना

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़बर, बिल ठीक कराने के लिए नहीं होगा भटकना

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एक बड़ी ख़बर । नहीं भटकेगें अब बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी। चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने किया कर्मचारियों के लिए बड़ी सहुलियत का ऐलान।

- Advertisement -

बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए एक बड़ी ख़बर आ रही हैं। बिजली विभाग के चेयरमैन ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी सहुलियत का ऐलान किया हैं। अब किसी भी बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारियों को बिजली बिल ठीक कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब हर तीन महीने में एक्सईएन आफिस में बिजली शिविर आयोजित किया जाएगा। जिससे पेंशनर्स की बिल से जुड़ी हर समस्याओं का समाधान हो सके। यह बात पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने कही हैं। यह बात उन्होंने  मंगलवार को विद्युत पेंशनर्स परिषद के 36वें वार्षिक अधिवेशन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं ।

हर तीन माह में लगेगी पेंशन अदालत

चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि कुछ साल पहले जहां 70 से 80 प्रतिशत मामले पेंशन के लंबित थे। वहीं यह आंकड़ा घटकर 20-30 प्रतिशत हो गया है। इस दौरान 80 वर्षीय पेंशनरों को गौरव सम्मान देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि पेंशन संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए प्रत्येक तीन माह में पेंशन अदालत लगाई जाएगी। संगठन के प्रमुख महासचिव कप्तान सिंह ने गलत बिल को संशोधित करने के लिए विद्युत वितरण खण्डों में तीसरे माह कैम्प लगाने की मांग की।  वहीं इसके अलावा तलाकशुदा, विधवा, अविवाहित पुत्री की तरह विधवा पुत्र-वधु को भी पारिवारिक पेंशनर्स की पात्रता सूची में नाम जोडऩे की भी अपील की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें