Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Google को बड़ा झटका, सिर्फ एक गलती और 100 अरब डॉलर का नुकसान !

इंटरनेट सर्च फर्म गूगल (Internet Search Firm Google) की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alfabeta Inc) को एक बड़ा झटका लगा है। एक गलत जवाब ने गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट को 100 अरब डॉलर (करीब 8200 करोड़ रुपये) डुबा दिए हैं। कंपनी के शेयरों का मार्केट वैल्यू एक ही झटके में 100 अरब डॉलर कम हो गए हैं। बुधवार को गूगल के पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के शेयर 8 प्रतिशत या 8.59 डॉलर प्रति शेयर गिरकर 99.05 डॉलर पर पहुंच गए हैं।

- Advertisement -

 

 

इस गिरावट की वजह से कंपनी को 100 अरब डॉलर डूब गए हैं। कंपनी ने गूगल के नए चैटबॉट बार्ड के एक प्रमोशनल वीडियो में गलत जानकारी दी थी। ऐसे में यह खामियाजा कंपनी को उठाना पड़ा। इस एक गलती से निवेशकों में खलबली मच गई है।

 

चैटबॉट ने दी गलत जानकारी

गूगल ने इस नई तकनीक से सवाल पूछा कि, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने किस चीज की खोज की थी, जिसे नौ साल के लड़के को बताया जा सके। इस सवाल पर बार्ड ने बहुत सी जानकारी शेयर की लेकिन उसने एक गलत जानकारी भी दी। कहा कि, इससे पहली बार पृथ्वी के सोलर सिस्टम के बाहर किसी ग्रह की तस्वीर ली गई थी, हालांकि नासा की ओर से बताया गया कि,  इसकी खोज वेरी लार्ज टेलीस्कोप से की गई थी।

क्या है पूरा मामला ?

यह पूरा मामला दो दिग्गज कंपनियों के चैटबॉट की लड़ाई का बताया जा रहा है। जब माइक्रोसॉफ्ट के बहुचर्चित चैटबॉट ChatGPT आया है तो उसके बाद अल्फाबेट भी नए चैटबॉट को लाने की तैयारी में लगा हुआ था। इस सिलसिले में कंपनी ने अपना चैटबॉट Bard लॉन्च किया है। कंपनी ने ट्विटर पर इसका एक शॉर्ट वीडियो पोस्ट किया और यही एक सवाल और उसके गलत जवाब ने कंपनी के 100 अरब डॉलर डुबा दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें