Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Big Step Of UP Government: यूपी सरकार का बड़ा कदम, दिसंबर में 5 लाख से ज्यादा OBC छात्रों को मिलेगा वजीफा, दशमोत्तर छात्रों को राहत !

Big Step Of UP Government: उत्तर प्रदेश सरकार ने ओबीसी छात्रों के लिए बड़ी राहत देते हुए दिसंबर माह में छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई का भुगतान करने का फैसला किया है। इस योजना के तहत पहले चरण में कक्षा 11 और उससे ऊपर के 5.5 लाख से ज्यादा छात्रों को शामिल किया गया है। सभी छात्रों को दिसंबर में ही उनके खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।

- Advertisement -

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि जिन छात्रों ने समय पर ऑनलाइन आवेदन किया और जिनका डाटा प्रारंभिक जांच में सही पाया गया है, उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है। एनआईसी द्वारा डाटा की फाइनल जांच के बाद जिलास्तरीय अधिकारियों को डाटा लॉक करने के निर्देश दिए गए हैं।

3 दिसंबर को हुआ था पहले चरण का भुगतान

शासन ने इस बार छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई का भुगतान जल्दी करने का निर्णय लिया है। 3 दिसंबर को पहले चरण में कक्षा 9 और 10 के 2.53 लाख छात्रों को भुगतान किया जा चुका है। पिछले साल यह प्रक्रिया मार्च तक चली थी, लेकिन इस बार छात्रों को समय से पहले राहत दी जा रही है।

25 लाख से अधिक छात्रों को मिलती है सुविधा

उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 25 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति और शुल्क भरपाई की सुविधा देती है। चालू सत्र में शुरुआती चरण में ही 5-6 लाख छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसके लिए सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को सतर्कता और समयबद्धता के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें