Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ में चुम दरांग ने रजत दलाल को दी मात, अकेले दम पर जीता टास्क !

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के हालिया एपिसोड में हुआ टास्क घरवालों और दर्शकों के लिए किसी एक्शन ड्रामा से कम नहीं था। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन जिस तरह चुम दरांग ने अकेले दम पर रजत दलाल जैसे मजबूत कंटेस्टेंट को हराया, वह सभी के लिए चौंकाने वाला था।

- Advertisement -

रजत दलाल पर भारी पड़ीं चुम दरांग

अब तक बिग बॉस के कई टास्क में रजत दलाल ने अपनी स्ट्रेंथ से सबको प्रभावित किया है, लेकिन इस बार चुम दरांग ने दिखा दिया कि हौसले और बुद्धिमत्ता के आगे बल भी छोटा पड़ सकता है। टास्क के दौरान चुम ने न सिर्फ अपने दोस्त करण वीर मेहरा को बचाया बल्कि रजत समेत सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परफॉर्मेंस से हैरान कर दिया।

चुम की फुर्ती के आगे बेबस दिखे रजत

टास्क के दौरान चुम ने अद्भुत संयम और चतुराई का परिचय दिया। जहां एडिन रोज और बग्गा जी को बचाने के लिए कई घरवाले साथ थे, वहीं करण वीर मेहरा के लिए चुम अकेले मैदान में डटी रहीं। हर राउंड में उन्होंने अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर दी और अंत में करण को नॉमिनेशन से बचाने में सफल रहीं।

रजत के मेडल हुए फीके

रजत दलाल, जिनका घर में एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में नाम है, इस टास्क में चुम के आगे बिल्कुल फीके पड़ गए। दर्शकों ने देखा कि रजत की स्ट्रेंथ और उनके पिछले मेडल्स चुम की रणनीति और फुर्ती के सामने टिक नहीं पाए।

चुम बन सकती हैं ट्रॉफी की प्रबल दावेदार

चुम दरांग का यह प्रदर्शन न केवल दर्शकों बल्कि घरवालों के लिए भी आंखें खोलने वाला है। अब यह कहना गलत नहीं होगा कि चुम इस सीजन की ट्रॉफी की प्रबल दावेदार बन चुकी हैं। उनके इस हौसले और ताकत ने सभी को दिखा दिया कि वह अकेले दम पर किसी को भी टक्कर देने का माद्दा रखती हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें