Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में ईशा-अविनाश को मिले सबसे कम वोट, रजत दलाल वोटिंग लिस्ट में टॉप पर, अब किसका होगा एविक्शन ?

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 90 दिनों के इस सफर में दर्शकों को कई यादगार पल देखने को मिले। लेकिन जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, घर में रह रहे कंटेस्टेंट्स के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। इस हफ्ते शो में नॉमिनेशन का दौर खासा दिलचस्प रहा। टॉप-5 में गिने जा रहे अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह, जो अपने नैनमटक्के को लेकर सुर्खियां बटोर रहे थे, दर्शकों को अपनी ओर खींचने में असफल रहे। बिग बॉस की वोटिंग साइट के आंकड़ों के अनुसार, ईशा और अविनाश को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं।

- Advertisement -

वोटिंग लिस्ट में रजत दलाल का जलवा

इस हफ्ते नॉमिनेटेड सात कंटेस्टेंट्स में रजत दलाल ने वोटिंग लिस्ट में टॉप किया है। उन्हें कुल 34% यानी 23,688 वोट मिले। उनके बाद विवियन डीसेना 27% (18,854 वोट) और श्रुतिका अर्जुन 13% (8,795 वोट) के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, चाहत पांडे, कशिश कपूर, ईशा सिंह, और अविनाश मिश्रा को अपेक्षाकृत कम वोट मिले, जिनमें अविनाश को केवल 4,098 वोट ही मिले।

ये है वोटिंग ट्रेंड्स की पूरी लिस्ट:

1. रजत दलाल – 34% (23,688 वोट)
2. विवियन डीसेना – 27% (18,854 वोट)
3. श्रुतिका अर्जुन – 13% (8,795 वोट)
4. चाहत पांडे – 8% (5,956 वोट)
5. कशिश कपूर – 6% (4,513 वोट)
6. ईशा सिंह – 6% (4,387 वोट)
7. अविनाश मिश्रा – 6% (4,098 वोट)

कुल वोट: 70,271

वीकेंड का वार में हो सकता है बड़ा एलिमिनेशन

मौजूदा वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, इस हफ्ते ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है। वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान इन आंकड़ों का खुलासा करेंगे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सारा खान को घर से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था।

घरवालों से मिले कंटेस्टेंट्स

शो के 13वें हफ्ते में घरवालों को अपने परिवार से मिलने का मौका दिया गया। इस दौरान कई इमोशनल और मजेदार पल देखने को मिले। चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा की क्लास लगा दी, जबकि ईशा की मां के साथ उनकी तीखी बहस भी चर्चा का विषय बनी। वहीं, रजत दलाल की मां और विवियन डीसेना की पत्नी नोरान भी शो में पहुंचीं।

Also Read: ‘Loveyaapa’ Title Track Released: सूट-बूट में जुनैद, खुशी का डेब्यू, ‘लवयापा’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, जानें कब आएगी फिल्म?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें