Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bigg Boss 18: इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नहीं होंगे शामिल, फराह खान ले सकती हैं जगह !

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Updates: बिग बॉस 18 के दर्शकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह फराह खान घरवालों की क्लास लगाती नजर आ सकती हैं। सलमान की गैरमौजूदगी के पीछे उनकी सिक्योरिटी और आगामी कार्यक्रमों को कारण बताया जा रहा है।

- Advertisement -

फराह खान संभालेंगी होस्टिंग

इस हफ्ते वीकेंड का वार का इंतजार कर रहे दर्शकों को थोड़ा निराश होना पड़ सकता है, क्योंकि सलमान खान शो को होस्ट नहीं करेंगे। उनकी जगह फराह खान कंटेस्टेंट्स को आड़े हाथों लेते हुए दिख सकती हैं। हालांकि अभी तक इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यह पहली बार नहीं है जब सलमान की अनुपस्थिति में फराह ने शो की जिम्मेदारी संभाली हो। इससे पहले भी कई बार फराह वीकेंड का वार का हिस्सा रह चुकी हैं।

सलमान की गैरमौजूदगी की वजह

रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 दिसंबर को सलमान खान की शूटिंग के दौरान एक शख्स बिना अनुमति के सेट तक पहुंच गया। खुद को सलमान का फैन बताने वाले इस व्यक्ति ने सिक्योरिटी से बहस करते हुए संदिग्ध बयान दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा, सलमान खान 7 दिसंबर को दुबई में अपने ‘दबंग रिलोडेड’ कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी की वजह पेशेवर कमिटमेंट भी है।

घर में बढ़ा तनाव, फैंस का इंतजार

इस हफ्ते बिग बॉस के घर में काफी ड्रामा देखने को मिला, जहां कंटेस्टेंट्स के बीच बहस और लड़ाई-झगड़े ने माहौल गरमा दिया। दर्शक यह जानने को बेताब हैं कि कौन से कंटेस्टेंट को इस बार वीकेंड का वार में फटकार लगेगी। हालांकि, सलमान की गैरमौजूदगी में फराह खान का होस्ट करना भी फैंस के लिए रोमांचक हो सकता है।

Also Read: रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे रवि दुबे, रणबीर कपूर संग करेंगे बड़े पर्दे पर डेब्यू !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें