Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bigg Boss 18: नॉमिनेशन के बाद बदल जाता है इन कंटेस्टेंट्स का बर्ताव, हदें पार करने में नहीं लगाते देर !

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के घर में हर हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के बाद कंटेस्टेंट्स के बदलते बर्ताव ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। शो के इस सीजन में कई कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जो नॉमिनेट होते ही अपना आपा खो बैठते हैं और अजीब हरकतें करने लगते हैं। इनकी यह रणनीति क्या दर्शकों को पसंद आती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प है।

- Advertisement -

सारा अरफीन खान का अलग तेवर

सारा अरफीन खान का नाम सबसे पहले आता है। जब भी सारा नॉमिनेट होती हैं, उनका बर्ताव पूरी तरह से बदल जाता है। वह बेघर होने के डर से हदें पार करने से भी नहीं कतरातीं। चाहे किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करनी हो या हिंसात्मक रवैया अपनाना, सारा का हर पैंतरा दर्शकों के लिए चौंकाने वाला होता है।

श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग की तकरार

श्रुतिका अर्जुन नॉमिनेशन के बाद बेहद आक्रामक हो जाती हैं। घर के बाकी सदस्य उन्हें अक्सर चेतावनी देते हैं कि वह नॉमिनेट होने के बाद बेवजह विवाद खड़ा करती हैं। वहीं, चुम दरांग पहली बार नॉमिनेशन में आई हैं और इस बार उनका बर्ताव भी चर्चा का विषय बना। हाल ही में चुम और श्रुतिका के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें श्रुतिका ने चुम पर आरोप लगाया कि वह नॉमिनेट होने की वजह से ऐसा कर रही हैं।

करण वीर मेहरा की गंदी पॉलिटिक्स

करण वीर मेहरा को बार-बार नॉमिनेट किया जाता है, और इससे वह बौखला जाते हैं। नॉमिनेशन के बाद उनकी चालें और राजनीति पूरे घर को प्रभावित करती हैं। वह प्लानिंग और भड़काने में माहिर हैं। इसी तरह शिल्पा शिरोडकर भी नॉमिनेशन के डर से अपने करीबी साथियों को निशाने पर लेने से पीछे नहीं हटतीं।

चाहत पांडे और विवियन डीसेना की तकरार

चाहत पांडे, हालांकि इस बार सेफ हैं, लेकिन जब भी उनका नाम नॉमिनेशन लिस्ट में आता है, तो उनका बर्ताव बेहद असामान्य हो जाता है। विवियन डीसेना के साथ उनकी बहसें और झगड़े दर्शकों के लिए एंटरटेनिंग होने के साथ-साथ विवादित भी हैं।

क्या नॉमिनेशन का डर स्ट्रैटेजी या कमजोरी?

‘बिग बॉस 18’ के इन घटनाक्रमों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या नॉमिनेशन के बाद का यह बर्ताव स्ट्रैटेजी है या घरवालों की कमजोरी? दर्शकों को हर हफ्ते कुछ नया ड्रामा देखने को मिल रहा है, जो इस सीजन को दिलचस्प बना रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें